Words From Spirit To Spirit   (WordsfromSpirittoSpirit)
7 Followers · 8 Following

read more
Joined 31 October 2021


read more
Joined 31 October 2021
7 FEB 2024 AT 18:11

किसी के लिए यदि कुछ
अच्छा नहीं कर सकते
तो बुरा भी न करें ।
जय श्री राम ।।

-


6 FEB 2024 AT 19:23

राधे रानी की कृपा हो जाए जब तब रोम रोम मानो खिल उठता है , हर पल हर श्वास प्रेम के रंग में रंग जाता है जिहवा पे बस एक नाम राधे राधे ही चलता जाता है हर तरफ प्रेम ही प्रेम नजर आता है ।
बोलो बरसाने वाली राधे रानी की जय
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे

-


5 FEB 2024 AT 18:34

काहे को खोजे प्रेम
प्रेम स्वयं के ही भीतर है
ज़रा मुस्कुरा कर तो देख
स्वयं में ही नारायण की छवि पाएगा ।।

-


1 FEB 2024 AT 13:39

प्रेम ही धर्म है, प्रेम ही अर्थ है, प्रेम ही काम है, प्रेम ही मोक्ष है, ये प्रेम सनातन है, ये प्रेम सदा रहेगा क्यूंकि ये प्रेम कभी मिटता नहीं इसलिए यदि प्रेम का कहीं भी लोप होता दिखाई पड़ेगा वहां राधाकृष्ण किसी न किसी रूप में पुनः उपस्थित हो जाएंगे , क्यूंकि राधाकृष्ण स्त्री और पुरुष नहीं अपितु प्रेम का प्रतीक हैं ।। प्रेम केवल दो प्रेमियों के मध्य नहीं होता ये तो सर्वव्यापी है जब भी प्रेम को ढूंढोगे या समर्पित होना चाहोगे ये प्रेम अवश्य मिलेगा और आपके समक्ष स्वयं चलकर आएगा ।।

-


19 JAN 2024 AT 11:20

अकसर लोग शरीर की मृत्यु को आधार मान लेते हैं की ये अंत है पर ऐसा होता कहां है कई आत्माओं ने वापिस शरीर धारण कर प्रमाण दिया अपने पूर्व जन्म की स्मृतियों से । असल में मरना तो हमारे उन विचारों का होना चाहिए जिससे हम अपनी आत्मिक यात्रा को न समझकर माया में लिप्त हो जाते हैं।।

-


15 JAN 2024 AT 12:29

Paid Content

-


15 JAN 2024 AT 11:42

Every End Leads to
A New Beginning .

-


9 JAN 2024 AT 14:15

स्वयं की चिंता मै कया करूं,
मेरी चिन्ता तो शिव करें,
मैं तो करूं बस शिव का चिंतन ।

-


4 JAN 2024 AT 21:51

हर कोई संपत्ति बढ़ाने में लगा है पर मन फिर भी शान्त नहीं, सुकून ढूंढे हर कोई माया में, माया और अंधकार में ढकेले जा रही है असली सुकून तो वहीं है जहां मन शांत हो ठहर जाए , इसीलिए मन की शान्ति से बढ़कर संसार में कोई भी संपत्ति नहीं है ।।

-


23 DEC 2023 AT 16:29

दर्पण झूठ बोलने नहीं देता।
ज्ञान भयभीत नहीं होने देता।
अध्यात्म मोह नहीं होने देता।
सत्य कमज़ोर नहीं होने देता।
प्रेम ईर्ष्या नहीं करने देता।
विश्वास दुखी नहीं होने देता।
कर्म असफल नहीं होने देता।।

-


Fetching Words From Spirit To Spirit Quotes