फ़िलहाल तों यही हाल है हमारा
ना आँखो में नींद है
ना सोने का कोई इरादा
रात बस ऐसे ही कट रही है
-
अगर मैं कल को मर जाऊँ
तो उन्हें कह देना
कफ़न की जगह अपना
दुपट्टा ले आए-
आँखें उनकी बंद थी
और, देख मैं नहीं पा रहा था
नमाज़ वो पढ़ रही थी
और दुआऐ मैं माँग रहा था-
Suscide note ...!
Duniya kaafi sundar hai
Ab sayed dekh nahi paunga
Rishte beshaq jhute hai
ab sayed nibha nahi paunga
Ghar se jayda khusiya mujhe
Apne dosto se milti hai
Sorry dosto,
Ab sayed tumse mil nahi paunga
Zindagi ke jaal me bure trah fas gya hu
Ab sayed isme se kabhi nikal nahi paunga
Raat me andhera hote hi kahi durr chla jaunga
Kyuki
Kal se sayad mai kabhi dikh nahi paunga..
quit ❌-
शायद ,
यही तक था सफ़र मेरा
पाना चाहता था, ज़िंदगी में रंग
पर नहीं लड़ पाया, ये आख़री जंग
अब टूट जाएगा, ये झूटा संग
अकेला ही रहना अब मस्त मलँग-
आज दिल के साथ साथ
क़समें भी टूट गयी
अजी
वादा के साथ साथ
आज रिसते भी टूट गयी-
माना इश्क़ में लड़ाइयाँ होती है
पर इतना मत लड़ा कर यार
कभी रूठ जाएगी
इश्क़ एक कच्चे धागे जैसा है यार
आराम से नहीं तो
कभी टूट जाएगी-
इश्क़ में जुदा होने के बाद
कभी हँस भी लिया करो यार
ज़िंदगी की क़ीमत को कभी
समझ भी लिया करो यार
क्योंकि कुछ इश्क़ की जुदाई
धोका नहीं मजबूरियाँ होती है-