During the cold winter afternoon,
I romanticize a fantasy with my moon.
With soft romantic candlelight's flame,
We start our first romantic bathtub game.
As water gets warm, her worries cease,
As night goes, She finds deep peace.
The steam of water and bubbles we shared,
In this intimacy, Romantic people get paired.
So let this night get over, just you and I,
In our bathtub during moonlight sky.
In this bathtub, our memory will forever stay,
We'll get time for this, in every possible way.-
During the cold winter afternoon,
I romanticize a fantasy with my moon.
With soft romantic candlelight's flame,
We start our first romantic bathtub game.
As water gets warm, her worries cease,
As night goes, She finds deep peace.
The steam of water and bubbles we shared,
In this intimacy, Romantic memory we shared.
So let this night get over, just you and I,
In our bathtub during moonlight sky.
In this bathtub, our memory will forever stay,
We'll get time for this, in every possible way.-
एक खूबसूरत शाम हो, तुम मेरे पास हो,
दोनों चुप हो बस आँखों से बात हो.
चेहरे पर तुम्हारे चमक सी रौनक हो,
हल्की हल्की मुस्कान की बारिश हो.
पहली मुलाकात की वो पहली आवाज हो,
जिसे सुनकर मेरे दिल को राहत हो.
हमे साथ देख के ढ़ल रहा चांद हो,
और मेरे सामने बैठा मेरा चांद हो.
और कुछ ज्यादा इस दिल की ना चाहत हो,
वहाँ तक तुम साथ चलो जहां तक साथ मुमकिन हो.
-
हस्ती रहे तू हमेशा ही हस्ती रहे,
तुम्हारी हसी को मेरी उम्र लग जाए.
कभी आंसू ना निकले तेरी आँखों से,
फिर चाहे क्यु ना मेरी जान चली जाए.-
In your eyes, Flame ablaze,
Wild temptation, fiery maze.
She roars loudly, like molten fire,
An unbeatable girl, with fierce desire.
Her laughter, like thunderstorm's call,
Unleashing spiritual energy, influencing all.
She sees the world, with different sight,
She's the girl, Illuminates my night.
With every word, she sparks the fight,
No matter what, she's always right.
Force of nature, fierce and dire,
She's the volcano, Wild and fire.-
खूबसूरती तुम्हारी रात की तरह है,
चेहरा तुम्हारा चांद सा चमकता है,
आँखों मे तुम्हारी छुपा है चांद सा नूर,
जैसे तुम हो चांद से उतरी कोई हूर.
मुस्कान है तुम्हारी या सितारों का परछाया,
दिल जीता मेरा जब जब तुमने मुझे हंसाया.
तस्वीरें तुम्हारी मुझसे बोलती है जब होती है खामोशी,
सिवा ना तुम्हारे मिलती मुझे कहीं और खुशी.
तुम जैसी भी हो, यह रात वैसी ही है,
अंधेरी जिंदगी मे चांद सी चमक जैसी हो,
सौंदर्य से तुम्हारे मनमोहित है जग सारा,
तुम हो पूरा आसमान और में तुमसे टूटा तारा.-
ज़रा सा सोना, थोड़ा सा प्रेम,
थोड़ी सी दुआएं, और कुछ लिखे शब्द,
एक मुस्कान, एक गले का हार,
ये सब भेज रहा हूँ और थोड़ा प्यार।
थोड़ी सी हंसी, थोड़ी सी कमबख्ती,
एक छोटा सा गीत, और थोड़ी सी मस्ती,
रुला कर भी तुझे बेधड़क हंसा दूँ,
तुझे सारी खुशियों के पलो से घिरा दूँ।
आज तुम मेरे पास नहीं तो क्या हुआ,
मैं हर लम्हा तुम्हारे पास हूँ, ये जता दूँ,
खुश रहो तुम हमेशा और हंसते रहो,
मैं साथ हूँ, ये बात तेरे दिल को समझा दूँ।❤️-
इस जीते हुए ज़माने मे,
में हारा हुआ बनके रह गया.
वो बढ़ गए जिंदगी मे आगे,
में अकेला ही रह गया.
में तो बस यही चाहता था,
कि वो मुझे भी पसंद कर ले.
पर मेरी पसंदीदा लड़की का
नापसंदीदा लड़का बनके रह गया.
-