who am I   (…..🖊️)
606 Followers · 2 Following

Joined 30 August 2020


Joined 30 August 2020
19 HOURS AGO

जो करता रहता सवाल ख़ुद से
बहता है ख़ुद के खयालों में
कहता रहता है ख़ुद से बहुत कुछ
करता नहीं कुछ बवाल

-


YESTERDAY AT 8:48

पर हम जाने नहीं देंगे
तुम्हारे सीने से लिपटकर
तुमसे मिन्नतें करेंगे
जो फिर भी ना माने तुम
तुम्हारे इंतज़ार में रोते रहेंगे।

-


YESTERDAY AT 8:44

ना कर कोशिशें करीब आने की
हमने अब समंदर पर तैरना सीख लिया।

-


17 MAY AT 19:41

ये संकल्प जीवन को मजबूत बनाएगा
जीवन की नैया को पार लगायेगा।

-


17 MAY AT 19:30

बस चलते जाना है
हर हाल में ज़िंदगी को
निभाना है क्या हुआ
जब अपने ही बनते जाते
है अपनों के दुश्मन
रहो होकर बस मस्त मगन

-


15 MAY AT 10:24

बिना इसके जीवन है बेकार
वो चाहे जीवन में प्रेम हो या
जीवन के पथ को करना साकार

-


14 MAY AT 23:02

हम ने ख़ुद को सवारना सीख लिया
तन्हाई में लिखना सीख लिया।

-


14 MAY AT 22:59

नंबर की भी अपनी कहानी है
कोई एक पर ज़िन्दगी बिता देता है
और कोई रुकता नहीं सैकड़ो पर भी।

-


14 MAY AT 22:51

हर बार आज़माया ख़ुद को
हर बार ख़ाली हाथ ही लौट आया

-


14 MAY AT 22:12

एक बार रूबरू होकर
बस दिल से ना ही बोल जाते
सुकून से हम आँख मूंदकर
हमेशा के लिए खो जाते

-


Fetching who am I Quotes