जो करता रहता सवाल ख़ुद से
बहता है ख़ुद के खयालों में
कहता रहता है ख़ुद से बहुत कुछ
करता नहीं कुछ बवाल-
who am I
(…..🖊️)
606 Followers · 2 Following
Joined 30 August 2020
19 HOURS AGO
YESTERDAY AT 8:48
पर हम जाने नहीं देंगे
तुम्हारे सीने से लिपटकर
तुमसे मिन्नतें करेंगे
जो फिर भी ना माने तुम
तुम्हारे इंतज़ार में रोते रहेंगे।-
17 MAY AT 19:30
बस चलते जाना है
हर हाल में ज़िंदगी को
निभाना है क्या हुआ
जब अपने ही बनते जाते
है अपनों के दुश्मन
रहो होकर बस मस्त मगन-
15 MAY AT 10:24
बिना इसके जीवन है बेकार
वो चाहे जीवन में प्रेम हो या
जीवन के पथ को करना साकार-
14 MAY AT 22:59
नंबर की भी अपनी कहानी है
कोई एक पर ज़िन्दगी बिता देता है
और कोई रुकता नहीं सैकड़ो पर भी।
-
14 MAY AT 22:12
एक बार रूबरू होकर
बस दिल से ना ही बोल जाते
सुकून से हम आँख मूंदकर
हमेशा के लिए खो जाते-