Western Breeze  
323 Followers · 25 Following

read more
Joined 21 March 2018


read more
Joined 21 March 2018
3 HOURS AGO

कोई मंत्र फूंको कोई दुआ पढ़िए
ज़िंदगी को ढूंढते जिदंगी गुम है !

-


16 JUL AT 19:26




इश्क मेरे अंदर कहीं सफर करता है
..मैं इश्क के अंदर ही सफर में हूं .!

-


15 JUL AT 15:40

गुंचे थे गुल थे
तुम नहीं थे

बूंदें थी बारिश थी
तुम नहीं थे

-


14 JUL AT 22:15

..कितनी ही लापता चिट्ठियां
जिनको हाथों के लम्स न हासिल हुए


और बेजान खामोश चेहरे
जिनके लफ्ज़ भी मुरझा चुके

कोई तो ऐसी तरकीब निकले
जिन्दगी की रंगीनियत भी हासिल हो

-


13 JUL AT 22:08



इंतजार करिए
वो लौटेंगे!







-


13 JUL AT 10:36

इतवार ही रखा था जिंदगी ने सबके हिस्से
ये दिन भी कारगुजारियों में गुजर जाएगा

-


12 JUL AT 21:06

... तुम अपने लबों पर मेरा नाम न सजाया करो
सारा शहर इश्क की खुशबू से तरबतर हो जाएगा

-


9 JUL AT 15:25

..उग आती हैं यादें कभी खंडहर मन में
जैसे सूखी घास भी उग जाती है बरसात में !

-


9 JUL AT 13:29



..उसके भेजे हुए खत मैंने रख दिए सिरहाने कभी
इससे ज्यादा उसके लफ़्ज़ों की हिफाजत कैसे करता

-


8 JUL AT 22:16

..मेरा भी

-


Fetching Western Breeze Quotes