What if we are just the half burnt ashes of one rogue.
What if the earth was its old vessel
Someone just threw it in a different dimension and forgot...
And only the perished ones grew.
-
The words heard after the plague always sound like watershed moments
Where sun, moon, sunset and dawn these are the only things which were able to pass through...-
मीरा तुम कुछ नहीं कह पाओगी
सुनो मीरा तुम कुछ भी ना कर पाओगी
वो बेनाम मंजिल तुम्हें याद कर
आगे किसी चौराहे पर भटकाने की कोशिश करेगी
तुम ज़रा संभालना वो इतरा कर गई है
-
I used to have blind spots in my eyes
for every star that sparkled.
फ़क़त सपनों की झलक
इतनी चकाचौंध से गुजरी...
मानो आँखों के सारे धुँधले साए
कहीं छिप गए हों रोशनी से|
-
'बातें '
उस एक छन से सिहरन कि अभिलाषा लिये हम
बहुत दूर तक उसे ढोते हैं|
जब तक वो बंजारों की
कहानियों के साथ नहीं भटकती |
जो पुरानी हैं
उसे हमेशा पौराणिक नहीं बना सकते |
मुसाफ़िर अब समझ चुके हैं
कुछ वाक्ये
जो पेड़ के तने पर ही कुरेद दी गईं हैं |
उसे वही रहने दिया जाए
किताब में उतरी तो
लोग भटक जाएंगे उस सिहरन की आश में..
और बदनाम कर आएँगे पहाड़ों को
बस इसलिए कि
वहां उनकी खिलखिलाहट नहीं गूँजती |-
उनकी आईने की हैसियत,
मैं मुखौटों का मेज़बान |
-
बाल संवारने में उनकी आंखों कि नमी
ज़रा सी छुप जाती थी,
जनाब
हम गुनाहगार तब बनते थे
जब लटें कहीं उलझ जाती थीं |
-
The backdrop of Numbness.
How quiet would 'you' sound to 'yourself'.
When crunching the chuckles gets
harder and harder.
You run for atleast a tree to puke,
But in primary u already comprehended
the story of king with two horns.
Secondary revealed why to skip tissues,
where next day you can be on white paper issue.
Better get slapped at dawn
Hold it in daylight
Buy some candles
Pull the chair for the mirror
Treat them with delights
Atleast there should be fairwell
Before the candles burn down to the bone.-
The will
Stakeholders of bodies,
Remember they belong to no one,
Their last words weren't enough for giving you justly sign off ?
When their sight already got cloudy,
Who cares for your kingsman suit
on 2 fold body.
When their truce was to be filled with
Skin & bones in their favorite hoodie.-
मुद्दतों बाद एक मौका था
किसी की परवाह ना हो
मन का एक ऐसा धोखा था
मैं बोल गया वो सब जो कमरों की दीवारों पे
मुज़रिम लिख कर अपनी जिंदगी गुजार लेते हैं
पता चला वो भी जानता था उसकी याद में कोई अपना था
उनकी आवाज को सुनना ये भी महज
एक सपना था
ठंड मर गई हो रात्रि की
मानो
तिल्ली बुझ गई चाँदनी की
शायद आया देखो महरूम सवेरा |-
एक दफ़ा तुम आना...
खुद ही आई हो
ये नजरें टेढ़ी कर बताना,
मैं तुम से क्यू मिलना नहीं चाहता
ये मेरी दीवारों से पूछ कर यूँही मुस्कुराना|
ख़्वाब में ही ऐसे नखरों से वास्ता होता है
जहां आज भी नाक तुम्हारी ऊँची
और उसके भी ऊपर एक
फिजूल का गुस्सा|
आँख खुल चुकी है सब कुछ वैसा है
बस दीवारों पर अब सीलन है
शाम नींद में गुजर चुकी है
रात तो मंज़िल माँगती है
तुम्हारे संग फ़िर शाम ही गुज़री
इधर
मैं तो अक्सर बीत जाता हूँ
किसी आम रात की तरह |
-