सुनो___कुछ पल मेरे साथ बैठो दिसम्बर की धूप में..
क्या पता तुम्हें अगले बरस ये फुरसत मिले ना मिले..!!-
इन मनचली आँखों ने तेरा ख़्वाब देखा है,
तेरे होने का अहसास देखा है-
चल रहा है सफर जिंदगी का
कहो तो चल दू साथ हमसफ़र बनके
वादा रहा इस सफर का
अकेले नही छोड़ेंगे मेरे हमसफ़र को-
Happy 75th Independence Day to all ...
Remember the sacrifices of freedom fighters 🇮🇳🇮🇳
Jai Hind-
Your life, your goal, your aim, your faith, your thoughts, your actions...
Everything is in your hands..
Few ppl force us to do against our wish but if you believe in yourself everything seems awesome..-
तेरी आँखों का जुनून चाहता हूँ,
तेरी बातों का सुरूर चाहता हूँ,
अगर खुशियाँ न दे तू
तो तेरा दर्द
चाहता हूँ....
मैं तो बस तेरी बाहों का,
सुकून चाहता हूँ ।
मैं अपने हाल ए दिल
का इज़हार करता हूँ
मुझे अब बस तुम चाहीए....!-
बस यही एक ख्वाहिश थी जो तुझे भी पता थी,
काश तेरे हाथो की चाय सुबह शाम नसीब हो पाती।-
एकतरफा ही सही हम ये प्यार निभाएंगे
कभी आना हमारे शहर हम चाय जरूर पिलाएगे-
तेरा नाम सुनकर अक्सर गुस्से में
हम मुस्कुरा जाते है
जब तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है
तो सोच तुझसे कितनी होगी...
तुम्हारी यादो मे...-
तेरे होठों को चुमकर,
दिल की ख्वाहिशे पूरी करलू आज...!!
देर ना करू पल भर की भी,
उठा के तुझे बाहों में भरलू आज...!!
कर के तुझसे बेइंतहा मोहब्बत,
तेरे हर साल खुशियो से भर दू आज...!!-