मै साधू हूं अगर मुझे वोट नहीं दिया तो श्राप दे दूंगा : साक्षी महाराज
वोट मांग रहा है या भीख कटोरा और ले ले सूत्री के 😜-
1965 युद्ध के लिए शास्त्री जी ने वोट नही माँगे थे।
1971 युद्ध के लिए इंदिरा जी ने वोट नही माँगे थे।
कारगिल युद्ध के लिए अटल जी ने वोट नही माँगे थे।
लेकिन पात्रा के बापू हमारे देश के 40 जवानो की शहादत पर वोट मांग रहे है।
Shame on beggar.....-
बेकरारी भी है मन भी नही लग रहा,
न जाने क्यों आज समंदर भी खामोश सा लग रहा।-
ये भी अच्छा है की सिर्फ सुनता है दिल,
अगर बोलता तो कयामत हो जाती..!!
-
*जज्बात वहा ही जाहिर करो जहा उसकी कद्र हो...!!!*
*बाकी तो आंखो से बहता हुआ आंसु भी,, लोगो को पानी लगता है...!!!*-
तुमने तो बस दिया ना..!
ख़ुश रहा करो....!!!
तो फिर सुन लो हमेशा मेरे पास
रहा करो...!!!-
*किस्सों में ढूंढा गया मुझे... पर मैं तो कहानी में था,*
*आप तो किनारे से लौट आये... मैं वहीं पानी मे था...*-
ज़िन्दगी गुज़रने लगी है
अब तो,
किश्तों पर,
ये कुछ ग्राम का मोबाइल~
भारी पड़ गया है
रिश्तों पर..!!!-