जब तुम सारी उम्मीदें हार जाओगी और थककर छोड़ दोगी प्रेम
मैं उस समय में भी तुम्हारी प्रतीक्षा करता रहूंगा ! ✨🦋-
Live in - मैं एक लेखक हूं और अपनी काल्पनिक दुनिया
... read more
01:35🍀
रातो की ख़ामोशी मे,
कुछ अनकही बाते याद आती है,
जो रात के साथ ही दफन हो जाती है!-
यहां सारी यात्रायें झूठी है और झूठा है! तुम्हारा अस्तित्व भी तुम बस
दौड़ रहे हो ! बिना जाने की कहाँ जाना है ! कहां रुकना है! तुम बेशक
बहुत दूरी तय कर लोगे पर यकीनन एक दिन तुम खो दोगे खुद को !🫴🏻🤎-
मुझे समझदार कहकर समझाया जाएगा,
मुझे पता है मेरे हिस्से मे फिर समझौता आयेगा....✨🤎-
हर बार तुम्हे मैं
ऐसे महसूस करता हूं
जैसे
तुम मेरी हृदय को स्पर्श करती हो।💓-
मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे ,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते हैं ..!!-
तुम्हारा गुस्सा होना
-मेरे लिए ऐसा हो जाता है !
जैसे सूरज का कई दिनों तक आना न हुआ हो !
फूलों का खिलना बंद हो गया हो !
प्रकृति की सारी व्यवस्थायें डगमगा गयी हो !
~ मास्टरनी ! तुम गुस्सा ना हुआ करो
"तुम्हारे इस गुस्से से 'मेरी जिंदगी की सारी
व्यवस्थायें डगमगा जाती है.-
किताबें पढ़ती हूई लड़कियां ...
इस सदी की
सबसे खूबसूरत लड़कियों में से एक होती है ....
तुम वही हो !!✨💖-
प्रेम वो है जो वास्तव में आपको बदलने की कोशिश किए बिना
आपकी वास्तविकता को स्वीकार करता हैं और जब आप उनके साथ
हो तो वो आपको महसूस कराएं कि "आप मेरे साथ सुरक्षित हैं!!-