लोग कहते हैं –
-
Live in - मैं एक लेखक हूं और अपनी काल्पनिक दुनिया
... read more
"आपका जवाब पढ़कर दिल छू गया चौधराईन 💖
कभी सोचा न था कि मेरी एक सीधी-सी
बात का इतना खूबसूरत जवाब मिलेगा।
आपका साथ यूँ ही बना रहे, यही दुआ है। ✨💖-
🎉 जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं चौधराईन 🎂💐
इस खास दिन पर यही दुआ है कि आपका हर सपना साकार हो,
आपके चेहरे की मुस्कान यूँ ही बनी रहे,और आपका जीवन खुशियों से भर जाए।
🌷 आपका आने वाला हर दिन सुखद हो,
हर पल प्यार और सम्मान से भरा हो। 🌷
🎁 जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं! 💖🎈
~ सदा मुस्कुराते रहिए 💫-
बारिश का मौसम, रात का अंधेरा, दिल्ली की कोई मस्त सी
लोकेशन...सुनसान सड़क, "मैं और चौधराईन ✨💖-
इंसान जब प्रेम में होता है तो उसे संसार की भाषा समझ में आने लगती है,
दुनिया की हर चीज में अर्थ दिखाई देने लगता है,
जैसे चमकते चांद तारे, पहाड़, नदिया, फूल, पौधे, पक्षियों जानवरों का प्रेम।✨💖🥀💐-
सुनो चौधराईन -
ये जो तुम्हें देखने में राहत है ,
शायद इसी का नाम चाहत है ✨💖-
सुनो चौधराईन -
इतनी गहराई से लिखूंगा अपने पन्नों में तुम्हें
की पढ़ने वाले को तलब हो जायेगी तुम्हे देखने की..!!🌼😍-
सुनो चौधराईन -
जब तुम खामोश होती हो,
तो लगता है जैसे कोई कविता धीरे-धीरे साँस ले रही है।
ना बोल रही है, ना पूरी चुप है
बस मेरी आँखों के सामने बह रही है,
जैसे दोपहर में चाय की भाप ✨🥀-
कुछ ज़ुल्फ़ें जो बच गई थीं..
शरारती, आवारा सी !
उनको भी उसने
कानों के पीछे खिसका दिया..
बिलकुल वैसे
जैसे कोई लड़की अपने ख्वाबों को
दुनिया से बचा कर रखती है!✨💐🌻💖-