Wafa Ki Talash   (Wafa ki talash)
4.2k Followers · 6.0k Following

read more
Joined 10 February 2019


read more
Joined 10 February 2019
YESTERDAY AT 14:04

जब तुम सारी उम्मीदें हार जाओगी और थककर छोड़ दोगी प्रेम
मैं उस समय में भी तुम्हारी प्रतीक्षा करता रहूंगा ! ✨🦋

-


30 APR AT 1:37

01:35🍀
रातो की ख़ामोशी मे,
कुछ अनकही बाते याद आती है,
जो रात के साथ ही दफन हो जाती है!

-


30 APR AT 1:28

यहां सारी यात्रायें झूठी है और झूठा है! तुम्हारा अस्तित्व भी तुम बस
दौड़ रहे हो ! बिना जाने की कहाँ जाना है ! कहां रुकना है! तुम बेशक
बहुत दूरी तय कर लोगे पर यकीनन एक दिन तुम खो दोगे खुद को !🫴🏻🤎

-


30 APR AT 1:17

मुझे समझदार कहकर समझाया जाएगा,
मुझे पता है मेरे हिस्से मे फिर समझौता आयेगा....✨🤎

-


27 APR AT 7:54

हर बार तुम्हे मैं
ऐसे महसूस करता हूं
जैसे
तुम मेरी हृदय को स्पर्श करती हो।💓

-


26 APR AT 10:56

मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे ,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते हैं ..!!

-


20 APR AT 22:49

तुम्हारा गुस्सा होना
-मेरे लिए ऐसा हो जाता है !
जैसे सूरज का कई दिनों तक आना न हुआ हो !
फूलों का खिलना बंद हो गया हो !
प्रकृति की सारी व्यवस्थायें डगमगा गयी हो !
~ मास्टरनी ! तुम गुस्सा ना हुआ करो
"तुम्हारे इस गुस्से से 'मेरी जिंदगी की सारी
व्यवस्थायें डगमगा जाती है.

-


15 APR AT 14:05

किताबें पढ़ती हूई लड़कियां ...
इस सदी की
सबसे खूबसूरत लड़कियों में से एक होती है ....
तुम वही हो !!✨💖

-


5 APR AT 21:39

पुरुष सिर्फ अपनी पसंदीदा
स्त्री को ही झुमके उपहार में देता है।।✨💖।।

-


1 APR AT 22:33

प्रेम वो है जो वास्तव में आपको बदलने की कोशिश किए बिना
आपकी वास्तविकता को स्वीकार करता हैं और जब आप उनके साथ
हो तो वो आपको महसूस कराएं कि "आप मेरे साथ सुरक्षित हैं!!

-


Fetching Wafa Ki Talash Quotes