Vशुद्धि   (@Vशुद्धि mymood_myquote)
547 Followers · 38 Following

सिर्फ़ एहसास है ये रूह से महसूस करो !!
VNS🛫MUM
Joined 30 November 2017


सिर्फ़ एहसास है ये रूह से महसूस करो !!
VNS🛫MUM
Joined 30 November 2017

एक गहरी नींद की तलाश में
न जाने कितनी गहरी रातें काटनी पड़ती .....

-


23 MAR AT 5:22

तोड़ने से पहले डोर के एक आखिरी बार थामना पड़ता है

-


19 MAR AT 16:21

मैं अपने सब्र को अंजाम देकर आयी हूँ
तुम अपना हौसला जब चाहो समेट लेना

-


19 MAR AT 12:29

कुछ बातों का हल उनका अंत होता
कर पाऊँगी क्या मैं!
हर बार सोचती हूँ इस बार शायद ......

-


19 MAR AT 2:42

"मेरी जगह कोइ और होता, तो कब का छोड़के जा चुका होता तुझे"

उम्मीद है! आज के बाद अपनी इस बात पर उन्हें भी ता-उम्र गुमान रहेगा

अलविदा....

-


24 SEP 2024 AT 23:15

सुनो! पढ़ना है खुद को, तुम लिखना मुझे .....

-


16 AUG 2024 AT 13:32

हादसों से कुछ यूँ गुज़रे हैं, कि अब वो सफ़र बन गए हैं
खंडहरों से यूँ वाबस्ता हुए, की अब वो घर बन गए हैं

-


19 JUN 2024 AT 3:26

गालियाँ इतनी सुनी हैं इन कानों ने
कि अब कोई नाम लेकर पुकार ले
तो बड़ा अपना सा लगता है

-


17 MAY 2024 AT 0:30

कहते हैं वो,ग्रह नक्षत्र तारे सब खराब हैं उनके
फिर कैसे उन्हें मिल गयी मैं और मुझे उन जैसा

-


26 APR 2024 AT 0:25

सच में बदनसीब है वो!!
उसे किस्मत नहीं! माँ ख़राब मिली थी

-


Fetching Vशुद्धि Quotes