एक गहरी नींद की तलाश में
न जाने कितनी गहरी रातें काटनी पड़ती .....-
सिर्फ़ एहसास है ये रूह से महसूस करो !!
VNS🛫MUM
कुछ बातों का हल उनका अंत होता
कर पाऊँगी क्या मैं!
हर बार सोचती हूँ इस बार शायद ......-
"मेरी जगह कोइ और होता, तो कब का छोड़के जा चुका होता तुझे"
उम्मीद है! आज के बाद अपनी इस बात पर उन्हें भी ता-उम्र गुमान रहेगा
अलविदा....-
हादसों से कुछ यूँ गुज़रे हैं, कि अब वो सफ़र बन गए हैं
खंडहरों से यूँ वाबस्ता हुए, की अब वो घर बन गए हैं-
गालियाँ इतनी सुनी हैं इन कानों ने
कि अब कोई नाम लेकर पुकार ले
तो बड़ा अपना सा लगता है-
कहते हैं वो,ग्रह नक्षत्र तारे सब खराब हैं उनके
फिर कैसे उन्हें मिल गयी मैं और मुझे उन जैसा
-