Vrushali Kansara  
42 Followers · 17 Following

Joined 17 November 2018


Joined 17 November 2018
4 JUL AT 20:22

जब कहीं कभी तुम्हें अपनी कोशिशों के क़दम कम पड़ते दिखें,
तब अपने माँ-बाप की मज़दूरी और मज़बूरी के चेहरे याद कर लेना,
क्योंकि,
तब तुम ख़ुद अपनी मंज़िलों के दरवाज़े खटखटाने लगोगे।

-


4 JUL AT 19:56

उसने पूछा — "मेरे साथ कैसा लगा?"
मैंने मुस्कुराकर कहा...

मुझे तो ऐसा लगा,

जैसे भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी का ठहराव हो तुम,
जैसे ज़लील ज़माने में सुकून हो तुम,
जैसे बेरंग सी ज़िंदगी का रंग हो तुम,
जैसे परायों की दुनिया में मेरे अपने हो तुम।

-


4 JUL 2024 AT 21:31

अंजाम हमारी मोहब्बत का सिर्फ इतना था ।

वो बेवफा,
में वफादार निकला ।

वो किसी गैर का,
में उस ही का निकला ।

मसला सिर्फ इतना है,

की वो किसिका तो हुआ,
और में खुद अपना ना हुआ ।

-


7 FEB 2024 AT 20:59

कि हमारे चलते हुए रिश्ते में, उसने मुझे यूं ही भुला दिया ।
सुना है लोगो से
मेरे महबूब ने किसी और के मेहबूब का, यू ही हाथ थाम लिया ।

-


2 JAN 2024 AT 22:43

जहा प्रेम का त्याग करना पड़ता हैं ।
वहा त्याग से ही प्रेम कर लेना पड़ता हैं ।।

-


30 NOV 2023 AT 21:10

Nothing to say...
But
Want to talk....

The perfect one-sided love zone...

-


12 DEC 2022 AT 11:10

जिसने खुद को टूटते हुए देखा होगा ।
और उस टुकड़ों को समेटा होगा ।
समेटते समेटते उस टुकड़ों को जोड़ा होगा ।
जो खुद को खुदकुशी के ख्यालों से बचाता होगा ।
भला उसे क्या ही मौत का खौफ होगा ।
या किसी मंजर से गिरने का डर होगा ।
वो तो ज़िंदगी जीने से डर रहा होगा ।।

-


2 SEP 2022 AT 20:49

ये तुम्हारा,
इश्क को खेल समझकर मेरे दिल से खेलना ।
जैसे जीते जी मुझे कबर में दफनाने जैसा ।।

-


2 SEP 2022 AT 15:13

अपना हौसला युही तुम बरक़रार रखना ।
आज तुम पे जो हसे है ।
वो ही सब
कल तुम्हारे लिए तालियां बजाएंगे ।।

-


27 JUN 2022 AT 23:20

जुबान की मिठास खतम होने लगी है उनकी ।।
लगता है ।
रिश्ता खतम कर ने की सोच रखी है हमसे ।।

-


Fetching Vrushali Kansara Quotes