तस्वीरों से काश किसी की कमी पूरी हो जाती
किसी के साथ जीने की मेरी इच्छा पूरी हो जाती
❤️❤️❤️❤️❤️❤️-
Follow me@ read more
दौड़ना है सबको पर कोई छोड़ना नहीं चाहता
प्यार करना है सबको पर प्यार को कोई वक्त देना नहीं चाहता
❤️❤️❤️❤️❤️❤️-
कुछ छूट जाता है कुछ छुड़ा दिया जाता है
कोई बात करते करते अपनी आदत लगा जाता है-
खराब परिस्थिति के लिए समय तो बस यूंही बदनाम है
मन में चल रहे नकारात्मक विचार ही असलियत में गुनहगार है
❤️❤️❤️❤️❤️❤️-
चुरा लिया है दिल मेरा किसीने
इससे बड़ा गुनाह और क्या है
इश्क़ करने से पहले जान लिया करो
इश्क़ करने की सज़ा क्या है
❤️❤️❤️❤️❤️❤️-
पैसा सिर्फ जूठ बुलवाने के लिए नहीं
सच का मुंह बंद करवाने के लिए भी होता है
मेहनत करके कमाने वालो को सुखी रोटी में भी स्वादिष्ठ भोजन दिखता है
❤️❤️❤️❤️❤️❤️-
ना में उसे याद करता हूं
ना वो मुझे याद करती है
जब से वो मुझे भूल गई है
मेरी हिचकियां भी बंद होगई है
❤️❤️❤️❤️❤️❤️-
मेरी शायरी सुंदर बन जाती है
जब भी में तुम्हारे बारे में लिखता हूं
तुम्हारी शक्षियत बड़ी सुंदर है
इसलिए में तुमसे बहुत प्यार करता हूं
❤️❤️❤️❤️❤️❤️-
वो मुझे खुशियां दे कर मेरी उदासी उड़ा ले गई
जिसे एक परी समझता था वो आज जादूगरनी बन गई
❤️❤️❤️❤️❤️❤️-
रूठे हो मुझसे तो मान क्यों नहीं जाते
जिंदगी गुजारने का वादा किया था तो अब मेरे पास क्यों नहीं आते
❤️❤️❤️❤️❤️❤️-