कुछ रिश्ते,
चाँद के तरह होते है,
अधूरे भी, जरूरी भी।-
16🔥
जब दूर होकर भी सब अपने थे।
दूरियों का कारण तब मंजिल हुआ करती थी ना कि अपने।-
they're just turned into pearls of
continuous glistening cordial..-
From the bottom of my heart travels an element called love for you.
-
जब मैं डरी - सहमी सी रहती हूँ वो मेरी एकमात्र राह रहती हैं,
हैं कोई एक लड़की जो मुझे मुझसे ज्यादा जानती हैं।
रात को वो खुद की परवाह न कर मुझे लोरी सुनाती हैं,
हैं कोई एक लड़की जो मुझे मुझसे ज्यादा जानती हैं।।
सुबह वह मुझे प्यारी सी मुस्कान देकर उठाती हैं,
हैं कोई एक लड़की जो मुझे मुझसे ज्यादा जानती हैं।।।
मेरे ना - नुकुर करने पर भी वह मुझे स्नेह भरीं थपी देकर समझाती हैं,
हैं कोई एक लड़की जो मुझे मुझसे ज्यादा जानती हैं।।।।
हाँ, अपने सही पहचाना वो तो मेरी प्यारी माँ ही हैं। 🤗-
You're gorgeous
People come and go
Just be yourself
Don't worry about them.-
तो मुझे कमजोर मत समझ लेना
क्योंकि आज भी बयान करने वाले,
छुपाने वालों सें ज्यादा मजबूत होते हैं।-