ज़िन्दगी की रंगीनियां देखकर
जब दिल बहकने लगता है
तब ज़िम्मेदारियों के एहसास
थप्पड़ मार कर
आपको हकीकत से
रूबरू करवा जाते है-
Vpn R J
(#VPN RJ)
1 Followers · 2 Following
Joined 28 April 2021
7 JUN 2021 AT 13:09
28 MAY 2021 AT 23:53
ज़िन्दगी के कागज पर
मुक्कद्दर की रबड़ ने
मेहनत से लिखे अल्फाजो
को यूं मिटा दिया है
की मेहनत भी अब
मुकद्दर की गुलाम बनने को राजी है-
27 MAY 2021 AT 14:49
रिश्तों को कसौटी परखी जाती है
सच्चाई की बुनियाद पर
वरना
मैंने गिरते देखे है
बड़े बड़े ताजमहल भी
झूठ की बुनियाद पर-
26 MAY 2021 AT 15:31
जब तुझसे मिले थे
जीना भूल गए थे
तेरी खुशी के लिए
अपनी ज़िन्दगी
जीना भूल गए थे
क्या कहे तुझे
ए बेवफा सनम
गुस्सा तो हम खुद से है
किसी दूसरे के लिए
हम अपनी ज़िन्दगी को
जीना भूल गए थे-
25 MAY 2021 AT 19:55
चल मुसाफिर
रास्ता बुलाता है
ठोकरें लगेगी तुझको
संभल कर चल
रास्ता बुलाता है-
24 MAY 2021 AT 18:59
मुंह मोड़कर
इतनी दूर नहीं जाना
साथ छोड़कर
इतनी दूर नहीं जाना
ज़िन्दगी में उतर - चढ़ाव तो आते ही रहेंगे
ए मुसाफिर
जीना छोड़कर
इतनी दूर नहीं जाना-
29 APR 2021 AT 22:59
दिल है छोटा सा,
छोटी सी आशा।
रहने वाला हूं,
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ का,
अवधी है भाषा।।-