अब किसी का ज़िन्दगी में आना कहा मुनासिब है,
मेरे ख्यालों में घर कर गया हैं कोई ..!!!
-
फर्क नही पड़ता कि आप क्या सोचते हैं
मैं केवल अपने दिल ... read more
कौन कहता है मुर्शिद ., की कल नही आता..,
ये तस्वीरें गवाह है .., एक आये हुए कल की..!!🧡
बीतने को तो.. बीता जा रहा है ये पल भी...
पर यादें तो ये भी बनेंगी ., एक खूबसूरत कल की..🧡
-
हम वो नही.. जिसके साथ कुछ पल बिताकर भूल जाते हैं लोग.,
हम तो वो है..
जिसकी कुछ मुलाकातों से ही, मशहूर हो जाते हैं लोग..!!!
-
प्यार लफ़्ज़ों में कहा हैं मेरे दोस्त..
प्यार तो बस उन एहसासों में बरकरार रहता हैं.,
की कभी वो मेरे लिए बेकरार रहता है,
तो कभी मेरा मन उसके लिए परेशान रहता हैं..!!❤️
-
ये ज़िन्दगी तो बस ज़िम्मेदारी हैं..
सबको खुश रखने की और,
खुद को चुप रखने की..!!
-
मिलते तो बहुत लोग हैं
इस सफर में हमसफ़र बनने को,
पर कोई यू ही रुठ जाता है..
तो कोई बेवजह ही छूट जाता है!!
-
मुझे नही आता अपनी खताओ को भूल जाना,
अच्छा हो या बुरा, हर अनुभव जहन में बस जाता हैं..!!-
किसीकी काबिलियत को पहचानने के लिए पहले खुद को उस काबिल बनाना होता हैं..
क्योंकि बढ़ई को तो हर वृक्ष जलाने वाली लकड़ी के समान ही नज़र आता हैं,🌳
फिर चाहे वो पेड़ चंदन का ही क्यों न हो..!!
(Note:- ज्ञानी व्यक्ति को एक अज्ञानी व्यक्ति कभी नही समझ सकता)-
कहते हैं बिना मेहनत के कुछ भी नही मिलता यहाँ..,
पर दिन रात मेहनत करने वाले को इज़्ज़त भी कौन देता है यहाँ..!!
🤐-
रिश्ते बनाओ तो खुश रहने के लिए बनाओ..
झेलते तो पड़ोसी भी है एक दूसरे को..!!
कितने दिन जी लोगे उदासियों से घिर कर,
क्या वाकई में खुश रख पाओगे किसीको,
खुद की खुशियों को खो कर..!!-