Vj   (विनय शर्मा ✍️)
269 Followers · 1.2k Following

लिखावट की मूरत
Joined 24 May 2020


लिखावट की मूरत
Joined 24 May 2020
22 JUL 2023 AT 13:25

जीवन की पर्याप्त मुलहिं अश्रुपूर्ण अथक  विश्वास को संजोए हुवे निरंतर चलने वाली यह प्रक्रिया..
अथक प्रयास में थके हारे हुवे हम, जब खुद पे विचार करते है तो लगता है ,
जीवंत का अमृत रसपान इसमें नही की हम उस धुअे को जिए जिसकी वास्तविक्ता भी उस भाव के प्रति धुंधला है
और जो आपको व्यथित कर झकझोर दे ।

आखिर इस पीड़ा और यातना का कारण प्रभु!🙏
क्यू अंतर मन की वेदना जो चीख चीख कर आहत हो रही है!
व्यथित मैं, जो बंधक हु, इस क्रूर समाज का आपसे पूछता हु की,
जीवन की इन रश्मों से आखिर आजादी क्यू नही ईश्वर? क्या कसूर है मेरा?
सच और धर्म के पथ पर चलना इतना कठिन क्यू हैं ?
केसे आहत हुवे खुद को संजोए साथ प्यार और हित की बात करू?
ये मार्ग आपने दिखाया है 🙏
मुझे और दर्द दीजिए या मुझे अपने गोद में ले लीजिए,
मैं मौन आपके सरण में नतमस्तक आपका पुत्र ।

-


5 JUN 2022 AT 8:32

     🌿🌱विश्व पर्यावरण दिवस🌴
जहा हर राज्य अपनी इन्हीं वनस्पति और वन्य जीवनों के कारण प्रसिद्ध है चाहे बात कर्नाटक की हो या बात गुजरात और पंजाब या बात करे हम अपने प्रदेश उत्तर प्रदेश।
हर राज्य की अपनी एक विशेष पहचान इस बात पे निर्भर करती है की, किस खूबसूरत तरीको से हमने अपने पर्यावरण संरक्षित कर सुचारू रूप से निर्वाहन किया है ।
आप यकीन सिर्फ इस बात पर करिए की वह जगह हमेशा मनमोहक रहा है जहा आस पास फूलों से भरे वृक्ष पत्तों की घनी छांव और टहनियों पर टंगे हुए विभिन्न प्रजाति के फल वह सिर्फ आंखों को नहीं बल्कि मन को भी मोह लेते हैं ।
तो आइए आज शुरुवात करते है इस अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर "हर घर हरियाली"
आज शुरुवात करते है अपने आने वाले खूबसूरत भविष्य की ।
धन्यवाद 🙏

-


2 JAN 2022 AT 20:38

आस्था और संस्कारों से निकली हुई आपकी प्रत्येक बात,विचार आपकी उस छवि को दर्शाता हैं जो एक पिता और मां ने आपको सिखाया हैं, निर्भर आप पे करता है आप समाज में उस छवि को कैसे बिखेरते है।

जीने का यहीं मूलभूत मार्ग है की, आपका व्यक्तित्व उस सकारात्मक प्रभाव को व्यक्त करे, जिसके प्रवाह में आने से हम स्वयं शांत हो जाएं ।

-


3 NOV 2021 AT 21:32

संपूर्ण विकास की परिभाषा हमें यह बताता है कि,
आप विकास की इकाई में उच्चतम श्रृंखला की ओर पहुंच चुके हैं;
मानव जीवन भी ऐसा ही है अगर संपूर्ण विकास चाहिए, तो इस विचारधारा को त्यागना होगा कि हम अपनी विकास की विभिन्न इकाइयों में पूर्ण है।
यह सिर्फ पथ को बांटने का काम करती है, अर्थात आप सफल होकर भी असफल होते हैं ।।

-


2 OCT 2021 AT 13:08

स्वक्छता को इस कदर अपना लो कि,
वह आपके विचार बन जाए ।
क्योंकि विचार आपके मन की शुद्धता को दर्शाता है।
साथ ही साथ विचार कि अभिव्यक्ति यह दर्शाता है कि,आपके कितने प्रभावशाली नज़रिए से
अपने व्यक्तित्व कि कल्पना करते है और वही आपकी छवि है ।

-


12 AUG 2021 AT 15:27

"Chand sawal mere hisse ki"


वक्त लिबाज़ की चादर ओढ़े एक दिन सामने आ बैठा।
नीले रोशनी में चमकते चांद के सामने मै बैठे सोच रहा था की,
क्यों, बेवक्त की बारिश की चंद छींटे!
मेरे रूह तक को मजबूर करती हैं ??

सोचता हूं की,
एक पल को अपनी सजाई हुई बंद किताबों की अलमारी से इस अहसास को...
इन हवाओं में, इन वादियों में बहने दो...


क्योंकी, इस लिबाज़ की रूहानीयत तुम्हारे हिस्से से होकर
सबको एक मीठी सी खुशी और प्यारी सी मुस्कान दे सकती है।

वरना जिए ही क्यों जब जी ही नहीं पाए....

-


4 MAY 2021 AT 10:01

मैंने अपने जज्बातों का
सौदा नहीं किया,
वरना आज आबरू
बाजारों में बिकती ।

-


3 MAY 2021 AT 21:25

There is huge inconvenience 4r me bcoz Nation is reserve while we are trying 2 deal a black day.
Another way misleading personality publish our weakness. ( like - France,New York, Los Angeles etc.)
How can u do this just shame on u. They are covering to support us provide a O2 Gas & Tank(United State), surgical mask on & on......
Just behind to make fun of it(death)! 😡😡😡😡😡

I request 2 u 🙏🏻

There r no chance to pretend bt only one way to defeat them is keep believing that's we are not helpless.
Be Aware & Stay Positive 🤞
I Hope we all r Safe😊😊

-


2 MAY 2021 AT 20:22

"अनुभव से बेहतर है अनुभूति"


जीवन में चाहे जितने बांधाए आए हम अपने ज्ञान और तरीको से नियंत्रण पाते है या  अनियंत्रित होकर बेकाबू हो जाते हैं ।

देखा जाए तो, संयम और स्वीकृति से किया जाने वाला कार्य परस्पर लोगों की हित में होता है ।

अर्थात, जो अपने सीमा में निहित हो हम सिर्फ वही करने का प्रयास करें ।
क्योंकि यह समय आलोचना का नहीं मानवता का है।

'जो हाथ आपके मदद में है उनको सम्मान दीजिए
आज जिनपर ये मुसीबत के बादल आए है
वहा निश्चल अपना योगदान दीजिए'

-


22 APR 2021 AT 22:37

Crust
Mantle
Inner Core
Outer Core
Boundary Zone

-


Fetching Vj Quotes