ViWa   (ViWa)
106 Followers 0 Following

Joined 5 April 2018


Joined 5 April 2018
11 AUG 2024 AT 9:46

तेरे साथ होकर भी अधूरा ही रहा
तेरे अपनो में रहकर भी
तेरा अपना न रहा।
समन्दर के पास रहकर भी
प्यासा ही रहा
गर्मी- ऐ - हुस्न में जल गया जो आंचल तेरा
धूप ही धूप है ता हद
है कि इस जून, मै दरिया न रहा

-


11 AUG 2024 AT 7:49

तुझे तोड़ना ही था मुझको
तो सलीके से तोड़ते
क्योंकि फिर मेरे टुकड़े भी
तेरे काम आते

-


10 AUG 2024 AT 12:41

हमने ऐसी भी क्या खता कर दी
जो काबिले मुआफ़ी नही
तुम्हें देखा नहीं मुद्दतों से
क्या ये सज़ा काफ़ी नहीं?

-


6 AUG 2024 AT 22:35

सज सकी तस्वीर कब दीवार से रहकर अलग
सुर्ख़ियाँ बेकार हैं अख़बार से रहकर अलग
सिर्फ़ वे ही लोग पिछड़े ज़िन्दगी की दौड़ में,
वो जो दौड़े वक़्त की रफ़्तार से रहकर अलग
जी सका है कौन अपने प्यार से रहकर अलग
सीढ़ियाँ बनतीं नहीं दीवार से रहकर अलग

-


6 AUG 2024 AT 21:58

ख़ुश रहना आसान नहीं है दुनिया में
दुश्मन से भी हाथ मिलाना पड़ता है
यूँ ही नहीं रहता है उजाला बस्ती में
चाँद बुझे तो घर भी जलाना पड़ता है
तुम क्या जानो तन्हा कैसे जीते हैं
दीवारों से सर टकराना पड़ता है

-


2 AUG 2024 AT 14:37

बहुत सुन्दर है तेरा संसार
ऐ संसार के मालिक
मगर जब सामने तू है
तो सपना कौन देखेगा?
अदाए मस्त से बेख़ुद
न कीजे सारी महफ़िल को
तमाशाई न होंगे तो
तमाशा कौन देखेगा?

-


1 AUG 2024 AT 21:17

जब मुस्कुराने से न बनी बात
तो उसको हमने
मुंह चिढ़ा कर देख लिया
उसकी सूरत रही वही सूरत
उसने रोज़ नहाकर देख लिया

-


31 JUL 2024 AT 10:48

निमंत्रण नहीं है, तो मत जाओ.
बताया नहीं, तो मत पूछो.
देर से निमंत्रण, तो अस्वीकार करो।
आप कभी भी योजना का
हिस्सा नहीं थे.
ये स्वीकार करो।

-


27 JUL 2024 AT 23:46

उदास रहता है मोहल्ले में
बारिशो का पानी आजकल.
सुना है कागज की नाव⛵
बनाने वाले बड़े हो गए हैं...

-


24 JUL 2024 AT 23:01

नही होता खाली ये आसमान
एक सितारे के टूटने से
सलामत थी ये दुनिया
तेरे आने से पहले
और सलामत रहेगी
मेरे जाने के बाद

-


Fetching ViWa Quotes