Vivekans Chowdhary  
257 Followers · 113 Following

read more
Joined 13 February 2018


read more
Joined 13 February 2018
6 MAR 2022 AT 8:34


कौन गलत था,
केवल मैं
कौन सही था,
केवल मैं
कौन है बदला,
केवल मैं
किसने याद किया,
केवल मैं
कौन प्यार में रहा,
केवल मैं
कौन मरा है
केवल मैं
केवल मैं

-


6 MAR 2022 AT 8:33

कौन गलत है, मैं या तुम
मैं और तुम
कौन सही है, मैं या तुम
मैं और तुम
कौन बदलेगा,मैं या तुम
मैं और तुम
कौन याद करेगा, मैं या तुम
मैं और तुम
कौन प्यार में रहेगा, मैं या तुम
मैं और तुम
कौन मरेगा, मैं या तुम
मैं और तुम

फिर,
जिस दिल में उसको रहना था उससे उसको रिहा किया
जिस हाथ से उसको छुना था, उससे उसको विदा किया
और,
वक्त ने अब सब सवालों का हल दिया है
सही और गलत का मतलब बदल दिया है

-


21 JAN 2022 AT 8:52

क्या कुछ बदल गया है,
जी बतायें नहीं भरता,
मेरे अंदर जो जी रहा है,
वो कविताएँ नहीं करता।।

-


6 NOV 2021 AT 17:16

मैं वहीं था खड़ा प्रेम के द्वार पर,
तुम तो आ न सकी,मैं भी जा न सका।।

गीत लिखे कई साथ गाने थे जो,
तुम तो सुन न सकी,मैं भी गा न सका।।

प्रेम था बनना जिसे फिर वो पीड़ा बना,
तुम खुद को खो न सकी,मैं बचा न सका।।

-


23 OCT 2021 AT 7:54

उलझे प्रश्न,जबाब से दूरियाँ,
मुझसे मेरे ख्वाब की दूरियाँ,
कोई बताये कि मैं क्या करूँ ,
हैं मुझसे मेरी आप की दूरियाँ।।

-


3 OCT 2021 AT 10:41

हर तरफ है आकर्षण खींच लेता मुझे जो,
इस आकर्षण से दूर सुदृढ़ है खड़ा मंजिल मेरा।

-


24 MAY 2021 AT 22:22

हर दिन गुजर रहा बीमार की तरह,
हम हो गये निकम्मे सरकार की तरह।।

-


21 MAY 2021 AT 18:03

नियति नियम मैं क्या जानूं,
प्रेमी मन है, प्रेम को मानूं

-


29 APR 2021 AT 18:21

हो के मायूस न यूँ शाम से ढलते रहिए,
ज़िंदगी भोर है सूरज से निकलते रहिए।

मौत तो आनी है तो फिर मौत का क्यूँ डर रखूँ 
ज़िंदगी आ तेरे क़दमों पर मैं अपना सर रखूँ 

-


15 APR 2021 AT 8:08

फँसे फँसे हैं लोग सब,
हैं नशे में लोग सब,
ये आँसू की मादकता है,
जो हँसे हैं ये लोग सब।।

-


Fetching Vivekans Chowdhary Quotes