सभी देशवासियों को होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
-
ए-हसीना मेरा गुलाब कबूल कर, हम तुमसे बेइन्तहा इश्क करते हैं,
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको, हम अपने इश्क का इज़हार करते हैं,
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी, हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं !!— % &-
वक़्त ऐसे ना दिया करो कि मुझे भीख लगे, बाकी इसके अलावा जो तुम्हे ठीक लगे..!!— % &
-
कोई हमारा बुरा करे ये उसका कर्म है लेकिन हम किसी का बुरा न करें,ये हमारा धर्म है।
-
उस इंसान को मेंशन करो, जिससे बात किये बिना आपका दिन नही गुजरता !!
-
वो जलाती रहे हमारे लबों को और हम उसे चूमते रहे, कमबख्त ये कैसा इश्क हैं हम चाय से कर बैठे..!-
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह
वरना हमारे वादे भी कभी जंजीर हुआ करते थे..-
इस जीवन में केवल एक ही व्यक्ति है जो आपकी तकदीर को बदल सकता है ओ हैं आप
-
जीवन मे आने वाली सभी प्रॉब्लम का एक ही टोल फ्री नबर है।
"मित्र"-