खूबसूरत- सा वो पल था,
पर क्या करें वो कल था।-
याद आ जाती है अपनों की,
हर अपने उन सपनों की।
मुमकिन नहीं है उनको भुलाना,
ये बचपन है मेरे दोस्त जो लौट कर नहीं आना।।-
इश्क में इतना परेशान हुए,
पूरे मोहल्ले में बदनाम हुए!
एक दिन वो हमसे लड़ गई,
फिर किसी और के साथ निकल गई।।
🤣🤣🤣
-
समय गवां कर हार गए तुम,
खुद की ही लड़ाई में।
वीर बने तुम एक समय में,
गिर गए फिर से खाई में।।-
दिल तोड़ के हमारा तुम यूं चल दिये,
कुछ तुम बदले और कुछ हमें बदल दिये!-
किताबें दोस्त बनाती हैं,
हर पल हमको सिखलाती हैं!
जीवन का असली मतलब तो,
सच-सच हमको समझाती हैं!!
किताबें साथ निभाती हैं,
जीवन का उददे्श्य बताती हैं!
लिखने वाले तो चले गए,
पर उनकी सोच बताती हैं!!-
रिश्तों की परिभाषा बदली,
क्योंकि उनकी भाषा बदली!
इतना तुम क्यों बदल गए,
तुम हमसे ही अकड़ गए!!
पैर जमी से तभी उठाना,
जब तुम पूरे पर फैलाना!
पर तब भी मैं इक बात कहूंगा,
तुम अपने हो साथ रहूंगा!!-
दिल कहता हैं, कि तुमसे मिलूं,
मिलने सें हम घबराते हैं।
जब पास मेरे तुम रहती हों,
मन ही मन में मुस्काते हैं।।
-