मृत्यु निश्चित है लेकिन यह अनिश्चित समय पर आकर सबकुछ बिखेर देती है।
Death is certain but it comes at an uncertain time and shatters everything.-
Lawyer by Profession, Shayar by Hobby.
मैं खुद के उत्कृष... read more
धुएं में उड़ाई जा रही है ज़िंदगी
किश्तों में बिताई जा रही है ज़िंदगी,
सिगरेट दवा है कई अनकहे दर्दों की
इस भ्रम में लुटाई जा रही है ज़िंदगी।-
बिखरा हुआ गगन भी समेटा जा सकता है
यदि समेटने वाला आंचल प्रेमरूपी मजबूत
धागों से बना बुना हुआ हो।-
दूर सभी से गगन ने अगणित पल सर्द तन्हाई में गुज़ारा है,
दुआ-ए-वस्ल ने आज गगन को धरा के आंचल में उतारा है।-
अच्छे लोगो की एक गंदी आदत है
वो सबमें अच्छाई खोजा करते है,
धोखा खाते फिर भी बाज नहीं आते
व्यालो से अमृत की आशा करते है।-
जैसे धरा पर जीवन के लिए ऑक्सीजन अनिवार्य है
वैसे ही मनुष्य के जीवन में महिलाओं का महत्व है,
ये पूरी श्रृष्टि महिलाओं के बिना अपूर्ण है।-
डरने वाले डर जाते है, मरने वाले मर जाते है
कहने वाले कहते रहते करने वाले कर जाते है
बाधाओं से भिड़ने वाले, कफ़न बांधकर चलने वाले
मेहनत को हथियार बनाकर विपदाओं से लड़ने वाले
गिरते-पड़ते आगे बढ़ते पहले नंबर पर आते है...-
मिलता कहां मुकाम है आसानी से वहां,
कीमत चुकानी पड़ती है हर जीत की जहा।-
किसी भी राजनीतिक पार्टी की विचारधारा से आप प्रभावित हों सकते है, किसी नेता-अभिनेता के वक्तव्यों से आपके विचार मेल खा सकते है मगर अपने विचारों को इतना भी संकुचित मत कर दीजिए की मुखर होकर गलत को गलत और सही को सही कहने की ताक़त ही आपके भीतर से खत्म हो जाए।— % &
-