उम्र भर ये मलाल रहेगा ....
मेरी करतूतों पर मुझे मुझसे ही सवाल रहेगा.....-
A devotee of lord Hanuman 🚩
गाने के शौकीन हैं 🎵�... read more
सदा तुम्हारे मन में महकेगा मेरा इश्क
यह तुम्हारी चाहत का मोहताज नहीं-
मैं उसे नेशनल एमरजेंसी लगता हूं,
और खुद को फंडामेंटल राईट बताती है।
( भारतीय संविधान से प्रेरित)-
ऐ वक्त बता....
मुझे ये चुभन क्यूं हो रही?
उसे कहीं और देखकर
अंदर जलन क्यूं हो रही?
मौत -ए- वक्त तक की
खाई थी कसमें जिसने
वो हिज़्र में अब मगन क्यूं हो रही?-
तुझसे क्या सवाल जवाब करूं,
शिकवा तो तेरी मजबूरियों से है,
जिन्होंने तुम्हें ऐसा करने पर मजबूर किया।-
हर बार गुजरता हूं गलियों से,
हर बार निहारूं चौखट तेरी,
सूना दरीचा हर बार बढ़ाता,
भीतर से उलझन मेरी!
तुम यहां नहीं, अब कहां गई?
यह प्रश्न उछलता है मन मे,
कहां तलाशूं मैं तुमको?
अधीर हो रहा अंदर से!
तुम कनकलता सुंदरवन की,
मैं ढूंढ रहा अंतर्मन में।-
अगर उसे कोई और पसंद है,तो
उसे मै क्या सरकार भी नहीं रोक सकती।
(संविधान के अनुच्छेद 21व25 से प्रेरित)-
अगर तुमने मनमानी करने की कोशिश की
तो बदल दिए जाओगे।
( संविधान के अनुच्छेद 368से प्रेरित)-