घर कहीं, नौकरी कहीं!
सपने कहीं और अपने कहीं!!-
भगवान शिव की आराधना के पवित्र माह श्रावण मास के शुभारंभ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!!
यह पावन महीना आप सभी के जीवन में भरपूर खुशियां व सुख-समृद्धि लाए तथा देवों के देव महादेव की कृपा हम सभी पर बनी रहे।-
एक दिन ही क्यों,
हर दिन उसके नाम
जो हर पल, हर लम्हा
हमारी चिंता करती है, माँ!!
Happy mother's day
❤️लव यू माँ❤️-
कब तक बोझ संभाला जाए
द्वंद्व कहां तक पाला जाए
दूध छीन बच्चों के मुख से
क्यों नागों को पाला जाए
दोनों ओर लिखा हो भारत
सिक्का वही उछाला जाए
तू भी है राणा का वंशज
फेंक जहां तक भाला जाए
इस बिगड़ैल पड़ोसी को तो
फिर शीशे में ढाला जाए !!
- वाहिद अली वाहिद-
शिक्षा के लिए अगर थाली भी
बेचनी पड़े तो बेच दो,
हाथ पर रोटी रखकर खाओ
लेकिन पढ़ो....!
-संत गाडगे बाबा-
सभी देश वासियों को विक्रमी सम्वत् 2082, नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!!
-