कब तक बोझ संभाला जाए
द्वंद्व कहां तक पाला जाए
दूध छीन बच्चों के मुख से
क्यों नागों को पाला जाए
दोनों ओर लिखा हो भारत
सिक्का वही उछाला जाए
तू भी है राणा का वंशज
फेंक जहां तक भाला जाए
इस बिगड़ैल पड़ोसी को तो
फिर शीशे में ढाला जाए !!
- वाहिद अली वाहिद-
शिक्षा के लिए अगर थाली भी
बेचनी पड़े तो बेच दो,
हाथ पर रोटी रखकर खाओ
लेकिन पढ़ो....!
-संत गाडगे बाबा-
सभी देश वासियों को विक्रमी सम्वत् 2082, नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!!
-
क्या है? APAAR Id
Apaar ID( Automated Permanent Academic Account Registry ) एक 12-अंकों का विशिष्ट पहचान पत्र है, जिसे भारत सरकार ने छात्रों की शैक्षणिक जानकारी को एक डिजिटल प्लेटफार्म पर संग्रहित करने के लिए शुरू किया है। यह आईडी छात्रों के शैक्षणिक दस्तावेज़ों को सुरक्षित रखती है और डिजीलॉकर के माध्यम से उन तक आसानी से पहुंच सुनिश्चित करती है। यह आईडी छात्रों को एक स्थायी डिजिटल अकादमिक पहचान प्रदान करती है, जो उनकी शैक्षणिक यात्रा का रिकॉर्ड रखती है। Apaar ID के माध्यम से छात्र अपनी पढ़ाई से जुड़े प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेज़ों को एक क्लिक में एक्सेस कर सकते हैं।
-
अब वॉइस कॉलिंग और SMS के लिए अलग से आएगा प्लान, डेटा के लिए नहीं देने होंगे ज्यादा पैसे, ट्राई (TRAI-Telecom Regulatory Authority Of India) का आदेश
टेलीकॉम कंपनियों को अब वॉइस कॉलिंग और SMS वाले प्लान लाने होंगे, डेटा के लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा सकेगा। मान लीजिए आपके पास फीगर फोन(कीपैड) है या आपने घर पर वाई-फाई लगा रखा है और आपको सिर्फ कालिंग के लिए रिचार्ज चाहिए तो अभी तक ऐसा सम्भव नहीं था लेकिन अब ट्राई ने कंपनियों को 30 दिन का समय दिया है और इसी समय में उन्हें ऐसा रिचार्ज लाना होगा जिसमें सिर्फ कालिंग और एसएमएस की सुविधा हो तथा साथ ही स्पेशल टैरिफ बाउचर के 90 दिन की वैलिडिटी को बढ़ाकर 365 दिन कर दिया गया है। (प्राप्त खबरों के अनुसार)
-
26_November
संविधान दिवस
भारत की प्रगति, एकता और न्याय का प्रतीक संविधान की स्थापना के 75 वर्ष हुए पूर्ण!!-