Vivek Singh
(vivek_singh)
8 Followers · 4 Following
Joined 28 April 2019
13 DEC 2022 AT 19:08
जिसने तुम्हे चाहा नहीं, माँगा नहीं ।
उसे तुम मिल जाओ,
"ये इंसाफ थोड़ी है"-
24 OCT 2022 AT 12:11
उन्होंने अपनें मुताबिक सज़ा सुना दी है,
हमे सज़ा के मुताबिक बयान देना है ।।-
17 OCT 2022 AT 17:25
मुझे खरीदने ऐसे भी लोग आते हैं,
की जिनके कहने से कीमत घटानी पड़ती है !!-
22 SEP 2022 AT 19:42
एक बात बताओ,
नशे की पुड़िया ख़्वाबों में भी लेकर आती हो क्या?
बहुत दिन बाद मुलाक़ात हुई तुमसे,
और फिर ऑफिस में दिन भर सोया रहा....
#जल्दी मिलना, मैं हमेशा ही जल्दी सो जाऊंगा
#ख़्वाब
#दूसरी_मुलाक़ात-
24 JAN 2022 AT 22:28
शहर की एक बदनाम औरत को कोरोना क्या हुआ
शहर के कई इज्जतदार लोग क्वारंटिन हो गये.....-
29 OCT 2021 AT 23:56
ये सुनके दिल में अज़ब शोर कोई होता है
कि तेरे कमरे में अब और कोई होता है-