ऐसी कोई रात नहीं
जो तुजसे बात नहीं होती
वो अलग बात हैं
तू साथ नहीं होती!🙂-
vivek shahi
384 Followers · 483 Following
Joined 23 March 2020
31 DEC 2023 AT 0:45
30 DEC 2023 AT 23:50
मोहब्बत को मेरी ऐसे रुस्वा ना करो
तेरी यादे हैं मेरे पास उनको तो
जुदा ना करो!🙂-
26 DEC 2023 AT 23:43
ऐसी कोई रात नहीं जो तेरे बिना सोये हैं
तुझे क्या पता ...
तुझ बिन कितना रोये हैं 🙂!-
25 DEC 2023 AT 23:45
तेरी तस्वीर देख के मुस्करा लेता हुँ
यूँ तो हसें जमाना हुआ मुझे
तेरी आने के इंतजार में मना लेता हुँ इस दिल को
यूँ तो धड़के जमाना हुआ इसे 🙂-
25 DEC 2023 AT 0:16
तेरे नाम से मोहब्बत की हैं
तेरे एहसास से मोहब्बत की हैं
तू मेरे पास नहीं हैं फिर भी
तेरी याद से मोहब्बत की हैं
-
24 DEC 2023 AT 19:43
बड़े हक़ से उसे बुलाया करते थे
अब तो उसे देखने के लिए भी...
उससे इजाजत लेनी पडती हैं 🙂-