इश्क़ जबर्दस्त करो
जबरदस्ती नही-
पढ़ना लिखना दोनों जरूरी हैं अब आगए हो तो पढ़ ही लो
Follow me on instagram :- sauravivek
अचानक से मर जाऊँ तो कोई इत्तेफाक नहीं
वो शख्स हर बात पे कहती थी तुम्हारी कसम— % &-
एक चाहत है मेरी एक चाहने वाला ऐसी हो,
जो चाहने में बिल्कुल मेरे जैसी हो..!— % &-
“मुझे महसूस होता है छुअन तेरे होंठों की
तुम तन्हाई में मेरी तस्वीर चूमती हो क्या.?”
🙈🙈— % &-
न कोई आया न कोई आएगा
हम तुमसे कितना प्यार करते हैं
ये Google भी नही बता पाएगा-
तमन्ना थी कोई टूट कर चाहे हमें, और
हम ख़ुद ही टूट गए उसे चाहते चाहते.!-
मुझे भी सीखा दो ये भूल जाने का हुनर
नहीं रोया जाता रातों को उठ-उठ कर.!-