Vivek Sahney   (Vivek Sahney)
114 Followers · 101 Following

Musicologist ❣️Music Composer❣️
Author of 8 Books 📚 ❣️My Quotes For Beautiful Hearts 💕
Joined 27 April 2019


Musicologist ❣️Music Composer❣️
Author of 8 Books 📚 ❣️My Quotes For Beautiful Hearts 💕
Joined 27 April 2019
15 SEP AT 17:35

“अपने जीवन के समय पर भरोसा रखें", विश्वास रखें कि आपकी व्यक्तिगत यात्रा में प्रत्येक घटना, बाधा और सफलता अपने स्वयं के अनूठे, उद्देश्यपूर्ण क्षण पर होती है, भले ही यह वर्तमान में सही न लगे....

-


13 SEP AT 21:00

“मुहूर्त”
जब जन्म-मृत्यु
का कोई मुहूर्त निश्चित
नहीं हो सकता, तो हर
काम के लिए लोग
मुहूर्त क्यों देखते हैं ?

-


13 SEP AT 8:03

Music
is not something
you can finish
by learning !!

-


11 SEP AT 6:41

मिलना जो ना हो तुम को
तो कह दो ना मिलेंगे !
ये क्या कभी परसों
कभी कल कभी आज !!

-


9 SEP AT 18:25

ख़ुदा
जाने कहीं वादा
वफ़ा होता तो
क्या होता !!

-


8 SEP AT 18:41

Teaching is
not a job,
it’s a service !!

-


8 SEP AT 8:56

दिल भी तूने बनाया और
नसीब भी ऐ ख़ुदा,
फिर वो दिल में क्यों
है जो नसीब में नहीं !!

-


7 SEP AT 20:03

Don't take any decision
or do anything in your
stubbornness and
anger that you will
regret later and
cannot rectify !!

-


5 SEP AT 22:52

ज़िन्दगी में परवाह
करने वाले ढूँढिए,
इस्तेमाल करने वाले तो
आपको ख़ुद ढूँढ लेंगे !!

-


5 SEP AT 22:26

सुना है बहुत बारिश है
तुम्हारे शहर में
एक सलाह है कि
ज्यादा भीगना मत
नहीं तो सारी गलतफहमियां
धुल जाएंगी
जो तुमनें हमारे लिये पाल रखी हैं
जब गलतफहमियां धुल जाएंगी
फिर हम बहुत याद आएंगे
लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होगी
और हम चाह कर भी
तुम्हारे पास लौट नही पाएंगे
इसलिए गलतफहमियों की जो मैली चादर
तुमने बिछा रखी है उसे इस बारिश में भीगने मत देना
क्योंकि जब चादर से मैल उतरेंगी
तब तुम उसे बर्दाश्त नही कर पाओगे।

-


Fetching Vivek Sahney Quotes