जिनके आँगन में अमीरी का शजर लगता है
उनका हर ऐब ज़माने को हुनर लगता है
चाँद तारे मेंरे क़दमों में बिछे जाते हैं
ये बुज़ुर्गों की दुआओं का असर लगता है
माँ मुझे देख के नाराज़ न हो जाए कहीं
सर पे आँचल नहीं होता है तो डर होता है
- 🗒️🖋️💞वiवeक💞🗒️🖋️
30 MAR 2019 AT 0:08