ये हालात जो गंभीर लग रहे हैं,
इनमे इनका क्या कसूर हैं?
गलतियां तो हमने ही की हैं,
तभी तो आज हम मजबूर हैं।-
❤️ New DELHI : THE Capital CIty❤️
My Some experiences you will fin... read more
थम सा गया दिल आज
जब गुजरा मैं उस रास्ते से।
मानो वो सड़क फिर से
कर रही हो मेरा स्वागत।
हवा में बसंत की खुशबू
और वो रंग बिरंगे फूल।
देखकर ये सारे नजारे
सहमें से अल्फाज मेरे।
मानो तीन साल का सफर
की फिर से हो नई शुरुआत।
🌸Collegediaries🌺
-
The investment of time on our personality development add EXTRA word in our LIFE....
-
अब वो ना तो घूमने की चाहत
ना तो खेलने का शौक रखता हैं।
बदलाव ऐसी उसकी जिंदगी में
अपने आप को कही मौन रखता हैं।
सपने भी बहुत अलग थे उसके
दुनिया से मिले परिणाम ऐसे,
अब तो वो खुद को दुनिया से
अलग रखता हैं।
-
कोई महफिल नही हैं, कोई यार नही हैं,
कैसा ये दौर हैं मेरे साथ कोई दिलदार नहीं हैं।
मत घबरा ए दिल, हैं ये कुछ दौर वक्त का,
हमेशा के लिए तू भी मेहमान नही हैं।
वक्त बदल देता हैं हर आलम और हालात,
हमेशा तो गम की बरसात नहीं हैं।
आएगी तेरी बेपरवाह होकर जीने की राते भी,
बस समझ ले अभी तेरे लिए कुछ आराम नही है।
देखें हैं तूने ऐसे वक्त को पहले भी जिंदगी में बहुत,
इस वक्त को बिताना तेरे लिए एक इम्तेहान नही हैं।
तेरे लिए सोच रखे होंगे कुछ बेपनाह खुशनुमा लम्हे,
ऊपरवाले के ख्यालों में बस गम के हालात नही हैं।
-
शायद अपने आप
से वाकिफ नही हूं,
इसलिए ये सपने
नामुमकिन से लग
रहे हैं।-
कुछ ख्वाहिशें भी लगता हैं
अब दब के रह जायेंगी,
हिम्मत जो टूटते जा रही है।-
ये जाने-पहचाने रास्ते
अब अनजान हो गए हैं,
समझ नही आता जिंदगी के
क्या अब मकसद हो गए हैं।
-
If the frequency of your DREAMS doesn't match to your society ....it means...
YOU will be the turning point of change .-
➡️"loniness"it doesn't mean being alone sometimes... it's mean that U r with yourself...to rise up your mindset and grew up your energy level.🌸🌸
-