दिल तोड़ के मुझपे रहम करने वाले,
तेरा भी शुक्रिया जो मुझे
दर्द सहना सीखा दिया...
— % &-
... read more
चलो आज खूबसूरत वादियों में
कहीं गुम हों जाएं,
जिधर ना हों कोई गम
वहीं मशगूल हों जाएं...
— % &-
खामोशियां दिल में यूं बनाई जा रही हैं,
खामियों को मेरे सब को दिखलाई जा रही हैं।
जहां रोज मेरे होने से सुबह होती थीं,
आज "ना होने की दुआ" से सुबह हों जा रही हैं।
बेहिसाब खुशियों से परिपूर्ण जिन्दगी को,
आज गम और खुशी को बराबर तौला जा रहा हैं।
खामोशियां दिल में यूं बनाई जा रही हैं,
खामियों को मेरे सब को दिखलाई जा रही हैं।
खुशियों से बने हुयें महल को,
सरेआम आज तोड़ा जा रहा हैं।
कल जो आँख बंद करके सुकून मिल रहीं थीं,
वहीं आज रोने की वजह बन रहीं हैं,
खामोशियां दिल में यूं बनाई जा रही हैं,
खामियों को मेरे सब को दिखलाई जा रही हैं।
नींद गोलियों की सुलाई जा रही हैं,
रातों में मेरे मुझे भरमाई जा रही हैं,
सड़कों पे मुझे चिलवाई जा रही हैं,
कुछ लोग मुझे पागल तो कुछ लोग,
मुझे आवारा आशिक बोल मुझे सता रहे हैं,
खामोशियां दिल में यूं बनाई जा रही हैं,
खामियों को मेरे सब को दिखलाई जा रही हैं।
-
थोड़ा गुम तेरे मोहब्बत में भी हैं,
और थोड़ा तेरी चाहत में,
और जो कुछ थोड़ा बचता हैं,
उसमें बस थोड़ा मुस्कुरा लेता हूं ईमान से...
😊😊😊
-
ये जिन्दगी दो पल की मुखातिब हैं,
एक पल जीना हैं,
तो दूसरे पल मर जाना.....
-
कुछ अपने हैं जो अब नये लोग ढूंढ लेते हैं,
जो पुराने हैं वो अब बकवास लगते हैं।
जरा संभल के रहो इन नए लोगों से,
ये दिखते कुछ हैं और होते कुछ और हैं....
-
दुनिया के ये कैसे रीत हैं,
आज मेरा और कल
किसी और के प्रीत हैं...
-
चलो भूल जाते हैं गलतियों को तेरी,
और तुम्हारे ही रास्ते को मैं भी अपनाता हूं...
-
ये अंधेरी रातें आजकल
कुछ खामोश सी लगती हैं,
लगता हैं चांदनी अपने
चांद से नाराज हैं क्या.....
🥰🥰🥰
-
बात शक की नहीं मेरी जान,
बात प्यार की हैं,
जो तेरे बगैर कुछ हैं ही नहीं,
पर कोई नहीं सब ठीक हैं...
❤️❤️❤️
-