तुम अपने बम्बई का समंदर बन
अपनी लहरों से मुझे आवाज़ देना,
और मैं अपने लखनऊ की शफ़क बन
तुमसे हर शाम मिलने आऊँगी,
तुम बस वहीं मेरा इंतज़ार करना।।-
Your Heart will find my quotes as itz best shelter to relax❤... read more
रुपया-पैसे
बँगला-गाड़ी
सबके हिस्से,
मेरे हिस्से तो बस
तेरा प्यार माँ।।❣️-
तुमको खुद से अलग कर के
और वो बातें याद कर के
तकलीफ़ तो बहुत होती है,
पर यक़ीन मानो ! कहानी उस रात की किसी से नहीं कहूँगा,
मैंने अपने हिस्से का इश्क़ मुकम्मल हो कर जिया था,
और एक रोज़ ऐसी ही,
इसे क़ब्र में ले कर दफ़न हो जाऊँगा।।-
वो एक अरसा तुम्हारे संग गुजरने के बाद
कुछ नया तजुर्बा सा हुआ,
इतनी मोहोबत, फ़िकर, और अपनेपन के बाद
जो मेरा ना हुआ अब वो किसी का क्या होगा।।-
मयखाने की तरफ़ रुख़ करते आशिक़ को
कुल्हड़ में रखी चाय का पैग़ाम कहे देना
“तुम जितना जाम में डूबोगे,
वो तुम्हें उतना याद आएगी,
असल सिलसिला जब शुरू होगा
उसको भुलाने का,
तुम्हें सबसे पहले मेरी याद आएगी।।”-
अच्छा चलो अलविदा !! अब हम चलते हैं,
तुम्हें तुम्हारे ख़्वाब, रक़ीब, उसका अपनापन
और ये नया सफ़र मुबारक,
ये नाराज़गी, शिकायतें, वो अँशू
और मेरी झूठी मोहोबत मुझे मुबारक।।-
अब मेरी खामोशी ही
तुम्हारे हर सवाल का ज़वाब है,
और तुम्हारी वो आँखों में आँखें डाल कर
झूँठ बोलने की अदा
वाह !!! क्या लाजवाब है।।-
एक पल में आपके चले जाने से
मेरे जीने का लेहज़ा बदलेगा,
ऐसी कोई उमीद ना कीजिएगा,
मैं कल भी ख़ुदरंग था,
आज भी ख़ुदरंग हूँ,
और अपनी आख़िर साँस तक ख़ुदरंग रहूँगा,
इस बात का बेहद लिहाज़ कीजिएगा।।-
उस महफ़िल में भी तुम्हारा आना
क्या खाँक आना हुआ,
जहाँ से निकलते वक़्त
लोगों की ज़ुबान पे तुम्हारा नाम ना हो।।-
किसी ने पूछा बड़े टूटे-टूटे मालूम दे रहे हो,
“ग़ुरूर टूटा है कभी ?” मैंने पूछा
उसने कहा “नहीं”
मैं बस इतना कहे कर ख़ामोश हो गया
“वो ग़ुरूर था मेरा।।”-