vivek boniyal   (Vivek_Boniyal)
207 Followers · 255 Following

read more
Joined 30 September 2017


read more
Joined 30 September 2017
12 JUL AT 12:55

सहराओं के पार मेरा छोटा सा एक किनारा होगा,
एक होगी लड़की मेरी, चेहरा जिसका हूबहू जैसे तुम्हारा होगा,
और इस दफा चले गए तुम तो मुझे कॉल तलक लगाना नहीं, लगाना नहीं,
खामखां मेरी आवाज सुन लोगे और फिर तुम्हें, इश्क़ मुझसे दोबारा होगा,
और बेहद पसंद था ना तुझे वो एक नाम, तूने बताया था,
इत्तिफाकन मेरी भी लड़की का नाम मन्नारा होगा.

-


25 JUN AT 9:47

तेरे दिए हुए हर जख्म को संभालेंगे,
ता उम्र हम तेरी याद में गुजारेंगे,
खुल जाए किसी महफिल में तेरे मेरे किस्से अगर,
ये छोटे छोटे बच्चे भी तुझे भाभी कहकर पुकारेंगे.

-


29 MAY AT 12:57

कदम कदम मिलाने से ही सफर पूरा होगा,
जब दो लोगों का पहला इश्क अधूरा होगा.

-


24 MAY AT 12:27

निगाहों से अपनी तू कतल-ए-आम कर,
थक भी गया होगा अब थोड़ा सा आराम कर,
करके चले जाते हैं जख्म इश्क जताने वाले,
तू आ करीब मेरे, और इस जिस्म पर अपने होंठो से निशान कर,
एक गली महज बंजर हो चुकी हैं सबके रहते हुए,
लेले किराए का मकान उसमें, राहगीरों पर थोड़ा तो एहसान कर,
और मैं जनता हूं तुझसे मोहब्बत का मतलब हैं बर्बादी मेरी, लेकिन,
अगर मंजर इतना खूबसूरत हो तो हाँ, खुशी खुशी मेरा नुकसान कर.

-


14 MAY AT 11:11

Kuch hi log hai yaha jo dosti nibhayenge,
Jarurat padne par log, sirf aukaat hi dikhayenge.

-


14 MAY AT 10:23

एक मनचले आशिक़ का दिल आवारा होगा,
मैं वो लड़का हूँ, जो हर हाल में सिर्फ तुम्हारा होगा.

-


9 MAY AT 10:52

अब तलक मेरे दिल में उसकी सांज हैं,
जो उसके साथ बाटी थी, कल रात पर नाज़ हैं,
उसकी आँखें, उसकी बातें, उसकी जुल्फ़े सब आख़री,
पहली मोहब्बत मेरी आज भी, उसकी आवाज़ हैं.

-


30 APR AT 10:17

तेरे जिस्म के भी लोग यार तलबगार होंगे,
ना जाने कितने ही लोग ऐसे बाजार होंगे,
लड़कियां बचाने से अच्छा हैं लड़के अपने पढ़ाओ तुम,
वरना फकत छोटे कपड़ों के नाम पर बलात्कार होंगे.

-


17 APR AT 15:51

मुझे भुलाकर तेरा कोई और सहारा होगा क्या,
मेरा ख्याल आएगा और सोचेगी अब वो कुंवारा होगा क्या,
मेरे बाद तूने जिसको चाहा उससे भी मेरी हमदर्दी हैं लेकिन,
जिस तरह से मैं तेरा था, कभी वो शख्स तुम्हारा होगा क्या,
और मैं तीसरी मोहब्बत था तेरी आखिरी नहीं,
जो खुद को आखिरी समझ बैठा हैं, तेरा उससे गुजारा होगा क्या.

-


2 APR AT 13:19

तेरे इश्क़ में गवाही देना बड़ा आम हैं,
लोग मोहब्बत मोहब्बत कहते हैं, हमें लगता है तेरा नाम है.

-


Fetching vivek boniyal Quotes