which needs to go through...
Only then we can get across it-
Writing for this loving nature and its exc... read more
उगता हुआ सूरज बहुत कुछ कह जाता है...
अंधेरे को दूर भगाता है
जीवन में रोशनी लाता है,
किसी को Morning Vibes देता है
तो किसी को उठना सिखाता है;
किसी को सिखाता है रोज गिरकर उठने के मायने
तो किसी को बस तारा नज़र आता है,
गर्मी में लगता कि बहुत परेशान करता
पर सर्दी में इसके बिना ना कुछ नज़र आता है;
भीषण गर्मी में भी चमक कर
ये हमें तपना सिखाता है
और कंबल से भी जो ठंड ना जाए
उसे अपनी एक झलक से हटाता है,
हमें बताता है ये लगातार निरंतर होना,
सबको एक समान रोशनी देना;
भले ही छुपे हों बादलों के पीछे
पर याद दिलाता है उन अपनों का होना,
सुबह-सुबह हमें तर-ओ-ताज़ा कर जाता है
उगता हुआ सूरज बहुत कुछ बताता है...-
ये फैली ज़मीन और खुला आसमान
डूबते सूरज में खड़ा आशियां,
थोड़ी मिट्टी बाकी हरियाली चारों ओर
बता मेरे यार तू है कहाँ?...-
वक्त- बेवक्त जिंदगी हमें रुला देती है,
कुछ बता देती है तो कुछ भुला देती है;
मरहम तो लगा नहीं पाती ये हमें
पर जख्मों को सहना सिखा देती है...-
ऐसे ही नहीं होता है प्यार खुद से
वक्त लगता है इस ढाँचे को जानने में;
अपने आप को समझने में
और ज़माने को पहचानने में ।
और ग़र कभी गिर जाओ
हैरान होकर इस कोशिश में
तो वक्त लगता है इसे संभालने में,
ऐसे ही नहीं होता है प्यार खुद से
वक्त लगता है खुद को...खुद से माँगने में ।।-
इन सीधी रेखाओं में भी बिखरी-सी फिज़ा है
जो ना सोचे कोई वही सोचने का तो मज़ा है...-
Success is getting what you want
Happiness is wanting what you get
And
Happiness is the key to Success...
How controversial it is?-
किसी और के मिलने से वो खुशी नहीं मिलती
जो उनके पास होने से होती है,
अधूरा-सा महसूस होता है जब
जरूरत दूर उनसे जाने की होती है;
ये सिर्फ अल्फ़ाज नहीं जो लिख रहे हैं हम
ये इश्क है हमारा उनके लिए,
उनके ना होने से बंजर ज़मीन
और होने से जिंदगी हसीन होती है...
-
A true writer is someone
who writes what he wants,
not what is needed
-