Is se pahle ki bewafa ho jayen,
Kyun na aye dost hum juda ho jayen.
Tu bhi hire se ban gaya patthar,
Hum bhi kal jaane kya se kya ho jayen.
-
IMS BHU
instagram profile= vishwesh__dwivedi
हर तकल्लुफ बिना जरूरत है,
सच कहूं तुमसे मोहब्बत है
मैं उसे जितना देखना चाहूं,
वो उतनी ही खूबसूरत है
ऐसी बाहे कि दम निकल जाए,
उसकी महक,उफ्फफ कयामत है||-
बिना पुकारे हमें साथ पाओगे,
करो वादा प्यार तुम भी निभाओगे,
मतलब यह नहीं कि रोज याद करना,
बस याद करना उस समय
जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे||
Happpy chocolate day ...-
Lovely chocolate and lovely U,
And lovely are the things you do,
But the loveliest Is
The friendship of the two,
One is Me and other is U...
Happy chocolate day......-
Ye baat alag h ke tum na badlo magar zamana badal raha h
Gulaab pathar par khil rhe h chirag aandhi me jal raha h
Kisi diwane se kam nhi ye mere andar ka aadmi bhi
Idhar mai fulo ki chaav me hu udhar wo kaanto par chal raha hai....
Tu door hai per pahuch se pare nahi,
Tu kyo iss tarah se bifiker me pighal rha hai...-
परों को खोल जमाना उड़ान देखता है,
जमीं पर बैठकर क्या आसमान देखता है,
मिला है हुस्न तो इस हुस्न की हिफाजत कर,
संभलकर चल तुझे सारा जहान देखता है,
कनीज हो कोई या कोई शाहजादी हो,
जो इश्क करता है कब खानदान देखता है||
-
तुझे वक्त लिखा,तुझे पास लिखा
तुझे सबसे पास का एहसास लिखा,
तुझे अपने मन का भाव लिखा
तुझे गहरे पेड़ की छांव लिखा,
तुझे जी लिखा तुझे जान लिखा
तुझे नीला खुला आसमान लिखा,
तुझे प्रीत लिखा,तुझे मीत लिख
तुझे झन झनकारों के गीत लिखा,
तेरा तुझको सब देख कर मैंने,
अपने मन की बात लिखा|||-
तेरे लिबास से मोहब्बत की है,
तेरे एहसास से मोहब्बत की है…
तू मेरे पास नहीं फिर भी,
मैंने तेरी याद से मोहब्बत की है…
जिस में हो तेरी मेरी बातें,
मैंने उस लम्हात से मोहब्बत की है,
महका हूं उसमें तेरी मोहब्बत से,
मैंने उस जज्बात से मोहब्बत की है,
तुझसे मिलना अब ख्वाब सा लगता है
मैंने तेरे इंतजार से मोहब्बत की है||-
मुझे तुमसे इश्क है चाहने की आदत नहीं, मुझे तुमसे मोहब्बत है पास आने की आदत नहीं, अरे मैं तो तुम्हारे शीशे से भी प्यार कर बैठू, पर मेरे धर्म में पत्थर पूजने की आदत है इंसान से इबादत नहीं ||
-