Vishwash Hanswar   (Vk hanswar)
1.9k Followers · 552 Following

read more
Joined 18 May 2017


read more
Joined 18 May 2017
18 HOURS AGO

बेसहारा दिल को एक सहारा मिला है।

-


6 OCT AT 21:15

ह्र्दयमन से प्रेमभेंट दे रहा हूँ
इसे स्वीकार करो, ह्रदय गतिमान करो।

-


6 OCT AT 21:10

वो अनकहीं सी बातें
जब जब जागी हमने
अधूरी अधूरी सी रातें
क्या करते क्या कहते
जब वो नहीं थे समझते
इसलिए रह गई बातें
और ये अधूरी मुलाकातें।

-


6 OCT AT 21:02

विपरीत परिस्थिति में भी संयमित रहना धैर्य है।

-


4 OCT AT 22:47

करती है
दिल पर असर
चाहता हूँ
तुझे पाने में
रह न जाने कसर
इसलिए ढूंढ़ता हूँ
तुझे नजर नजर।

-


4 OCT AT 22:43

ढूँढे नजरें मेरी
कहाँ कहाँ तुझे
देखा दूर-दूर तक
दिखी नहीं मुझे
रास्ता लंबा-लंबा
ले गई हवाएं
बहुत दूर दूर मुझे
कदम रुके नहीं
ढूढ़ते ढूंढ़ते तुझे
लेकिन मिली नहीं मुझे।

-


4 OCT AT 22:35

ये लीजिये हमारा मोहब्बत-ए-पैगाम
मुस्कुराये और दिल को दीजिये आराम।

-


4 OCT AT 22:32

जहाँ हो बांकपन, हो खुलापन
वहीं मिलता है बस अपनापन।

-


4 OCT AT 22:29

समझे अगर कोई जिंदगी
वो महकती फूलों की क्यारी है
नासमझों के लिए तो
जैसे कोई मुरझाई सी डाली है।

-


3 OCT AT 15:54

वो शर्माती है, इतराती है, मुँह छिपाती है
इश्क है हमसे बस इतना कह नहीं पाती है।

-


Fetching Vishwash Hanswar Quotes