जरा बताओ मेरी गली वो कब आते है....
(अनुशीर्षक मे प्यार 👇)
-
Indipended Writer✒
Music lover🎧
Sher-o-sayari deewana😍
Mast mouji insaa😎
3rd dec. Da... read more
ख्वाईशो का दरिया है_ख्वाईशो मे डूब जायेंगे,
ना इश्क़ की कश्ती होंगी_न हम पार जायेंगे,
तैर लेंगे दरिया मे भी_या तल पर बैठ जायेंगे,
बाहकर अश्क़ अपने को_दरिया के हो जायेंगे,-
जिंदगी की हक़ीक़त को वो बहुत अच्छा बताते है.
जख्म गहरे हो फिर भी वो खुदको अच्छा बताते है.
(READ CAPTION)
-
ना दूध देंगे, ना खीर देंगे,
कश्मीर भी तुमसे ले ही लेंगे.
हद पार करोगे अपनी तुम,
लाहौर से ले के कराची भी लेंगे.
ना वार करेंगे, ना प्यार करेंगे,
ना जंग के लिए तैयार करेंगे.
एक हुंकार भरेंगे सीने मे,
और बटा हुआ पाकिस्तान भी लेंगे.
🌺नमन शुर वीरो को 🌺
🇮🇳कारगिल दिवस 🇮🇳
-
असलियत को तेरी अब_तेरे शख्स ही बायां करते है.
READ FULL IN CAPTION👇
-
ये जवानी भी तो यु ही बीत जाएगी.
आने वालो की याद बुढ़ापे तक आएगी.
ना साथ देगा कोई उम्र के आखरी दौड़ मे.
अर्थी भी धीरे से चार कंधो पर जाएगी.-
मुकम्मल तुम हो तो शायद अधूरे हम भी नहीं,
कोहिनूर तुम हो तो शायद बुरे हम भी नहीं,
ये ज़माने की चादर जो तुमने आँखों पर चढ़ाई है,
दीवारे तो तुमने ही तोड़ी थी गुनेहगार हम भी नहीं,-