Vishwakarma Pt   (✍️ विश्वकर्मा जी)
1.9k Followers · 1.1k Following

https://nojoto.onelink.me/Wxeg/r0gqfoz1
Joined 14 May 2021


https://nojoto.onelink.me/Wxeg/r0gqfoz1
Joined 14 May 2021
8 HOURS AGO

मुस्कुराती नज़र तुम्हारी कभी चुपके से मेरी ओर देख जाती है ।
पागल भंवरा सा हो जाता हूँ क्या करूँ तेरी ये अदाएं मुझे भा जाती है॥

-


8 HOURS AGO

है पीड़ा बहुत अंतह कलह की मन में
सागर सी गहरी और जाल सी उलझी हुई सी ।
प्रेम की दुहाई अब ना दो बहुत सहन कर ली
रोती रही बिलखती रही उड़ती पतंग में चुभी सुई सी॥

-


8 HOURS AGO

बेचैन मन को मेरे
कहाँ वो शांत कर सका ।
मान जाती उसकी भावनाओं को
पर मुझे वो एकांत ना कर सका॥

-


8 HOURS AGO

प्यार करना हीं केवल कर्तव्य नहीं होता है।
साथी की आंतरिक भाव को समझना होता है॥
क्या दर्द पीड़ा है उसके अंतह कल्ह में ।
दिल में उतर कर सुलझाना और समझना होता है॥

-


8 HOURS AGO

जैसी परिस्थिति वैसा शौक होता है ।
मन एक रुआब है कहाँ पास होता है॥

-


8 HOURS AGO

अवहेलना तेरी क्या करूँ जब तुम हो साथ मेरे ।
पढ़कर भी तुम्हें पढ़ ना पाए ऐसा मुझे किताब मिले॥

-


8 HOURS AGO

मंजर ऐसा रहा
कि मुझे पता हीं ना रहा ।
मुरझाया फूल निकला
साथ काँटा भी ना रहा॥

-


8 HOURS AGO

जानता है कि जिंदगी में दुख है फिर भी है रोता॥
मजबुरियों का नाम भी है एक जिंदगी
हर किसी के जिंदगी में रोज रोज दुख हैं पर मौत एक बार हीं है होता॥

-


8 HOURS AGO

गम अपना हीं पीते हैं ।
बेचैनी मुझे मेरी अपनी लगे या पराई
फिर भी उसे अपना हीं कहते हैं॥

-


8 HOURS AGO

हर रंगों में इश्क़ है तुम्हारे संगों में इश्क़ है ।
इश्क़ हर रुबाई में है तेरे उमंगों में इश्क़ है॥

नज़्म सी तू लय लिए नयनों का अभिराम ।
इश्क़ इबादत प्रेम का मजहब लिए तू किताब॥

भाषा दिल की समझ रही हो चमक रही हो ।
हो प्रेम की बाक़ी अलिंगन व दमक रही हो॥

चाँद का टुकड़ा हो इश्क़ का मेरुदंड़ हो ।
ज़रा प्यार बनाए रखना बहुत तुम उदंड़ हो॥

नज़र ना लगे ऐसे रंगों की ओट कर लेना ।
प्यार के रंग में रंग जाओगी नोट कर लेना॥

अनजान राहों पे चल रहे हैं तुम तक जाने को ।
चाहे रंग कोई भी हो रंग जाएंगे तुम्हें पाने को॥

-


Fetching Vishwakarma Pt Quotes