तुमसे दूर हुए तो ये दिल कही लगेगा नहीं लगता है
लगाने की कौशिश मे भी मगर लगेगा नहीं-
तुमसे एक ख्वाइश करू पूरा करौगे मेरे इबादत के बगैर
तुम गले से लगना मुझे मैरी इजाजत के बगैर
-
बिना तुझे देखे मेरी आंखों की प्यास बुझती नहीं,
इसलिए तुझे बार बार देखने के लिए दिल मचलता है-
सच बताना मुझसे दूर होने की वजह,
मुझमें कोई कमी थी या तुझे कोई और मिल गया ,
वादा था बेमिसाल दोस्ती का ताउम्र निभाएंगे,
नाम न हो दोस्ती में फिर भी गुमनाम हो निभाएंगे,
-
ऐ दोस्त तुम भीड़ कहां खो गए,
जो मेरी आवाज़ तुम तक नहीं पहुंच रही है,
तुम्हारे लिए बेबस दिल तड़प रही है,
तुम्हारे ख्यालों में खोये आंखें राहों बिछी है,
-
मेरी जिन्दगी की कहानी में,हरेक पन्ने तुम से शुरू है , तुम हो मेरी जिन्दगी में सारे जहां की खुशियां है पास,
जिस दिन तुम मिले अब कुछ और पाने चाहत नहीं,
तुम्हारे साथ जिये कुछ लम्हें में और जीवन जीने की चाहत नहीं,
-
इतनी आरज़ू है तुझसे,
कभी सपनों में ही सही,
रात भर अपनी बाहों में भर लें मुझे,-
आपका दिल तो समंदर है सांवेरे ,
मैं भी पानी की कुछ कतरा बनकर मिलना चाहती हूं आपमें।-
तुझसे लगाव ना होता सांवरिया तो
तेरी बेपनाह मुहब्बत कैसे पाती।-
मीठे रस से भरे जैसे तेरी मुहब्बत,
महकती फूलों से लदे वादियां जैसे तेरी मुहब्बत,
तन्हाइयों मिले दोस्त जैसे तेरी मुहब्बत,
पतझड़ में खिले कलियों जैसे तेरी मुहब्बत,
लम्हें लम्हें इंतजार जैसे तेरी मुहब्बत,
अपने पर इतबार जैसे तेरी मुहब्बत,
गहरे सागर जैसे तेरी मुहब्बत,
फैले अंबर जैसे तेरी मुहब्बत,
लहराती धरती जैसे तेरी मुहब्बत ,
मेरे अंतस मन में बसी है तेरी मुहब्बत।
तेरी मुहब्बत पर मुझे कोई शक नहीं।
-