Vishwakala Kumari  
21 Followers · 8 Following

Joined 23 June 2019


Joined 23 June 2019
20 JUN 2022 AT 21:13

तुमसे दूर हुए तो ये दिल कही लगेगा नहीं लगता है
लगाने की कौशिश मे भी मगर लगेगा नहीं

-


20 JUN 2022 AT 20:50

तुमसे एक ख्वाइश करू पूरा करौगे मेरे इबादत के बगैर
तुम गले से लगना मुझे मैरी इजाजत के बगैर

-


6 AUG 2019 AT 14:50

बिना तुझे देखे मेरी आंखों की प्यास बुझती नहीं,
इसलिए तुझे बार बार देखने के लिए दिल मचलता है

-


5 AUG 2019 AT 13:33

सच बताना मुझसे दूर होने की वजह,
मुझमें कोई कमी थी या तुझे कोई और मिल गया ,

वादा था बेमिसाल दोस्ती का ताउम्र निभाएंगे,
नाम न हो दोस्ती में फिर भी गुमनाम हो निभाएंगे,

-


3 AUG 2019 AT 22:25

ऐ दोस्त तुम भीड़ कहां खो गए,
जो मेरी आवाज़ तुम तक नहीं पहुंच रही है,
तुम्हारे लिए बेबस दिल तड़प रही है,
तुम्हारे ख्यालों में खोये आंखें राहों बिछी है,

-


3 AUG 2019 AT 0:26

मेरी जिन्दगी की कहानी में,हरेक पन्ने तुम से शुरू है , तुम हो मेरी जिन्दगी में सारे जहां की खुशियां है पास,
जिस दिन तुम मिले अब कुछ और पाने चाहत नहीं,
तुम्हारे साथ जिये कुछ लम्हें में और जीवन जीने की चाहत नहीं,

-


2 AUG 2019 AT 0:11

इतनी आरज़ू है तुझसे,
कभी सपनों में ही सही,
रात भर अपनी बाहों में भर लें मुझे,

-


19 JUL 2019 AT 7:48

आपका दिल तो समंदर है सांवेरे ,
मैं भी पानी की कुछ कतरा बनकर मिलना चाहती हूं आपमें।

-


18 JUL 2019 AT 11:59

तुझसे लगाव ना होता सांवरिया तो
तेरी बेपनाह मुहब्बत कैसे पाती।

-


17 JUL 2019 AT 20:16

मीठे रस से भरे जैसे तेरी मुहब्बत,
महकती फूलों से लदे वादियां जैसे तेरी मुहब्बत,
तन्हाइयों मिले दोस्त जैसे तेरी मुहब्बत,
पतझड़ में खिले कलियों जैसे तेरी मुहब्बत,
लम्हें लम्हें इंतजार जैसे तेरी मुहब्बत,
अपने पर इतबार जैसे तेरी मुहब्बत,
गहरे सागर जैसे तेरी मुहब्बत,
फैले अंबर जैसे तेरी मुहब्बत,
लहराती धरती जैसे तेरी मुहब्बत ,
मेरे अंतस मन में बसी है तेरी मुहब्बत।
तेरी मुहब्बत पर मुझे कोई शक नहीं।

-


Fetching Vishwakala Kumari Quotes