खोज नहीं उस बिस्तर की, जिस बिस्तर पर सब सोते है।
बस दास बना उस भोले का जो विष जगत का पीते है।
खोज लगी उस पल की जिस पल कुछ कर जाऊ में।
दुख जगत का हर के में दास प्रभु का बन जाऊ में।-
Telegram-vishwajeet2607
Instagram - vishwajeet2607
Indian rail... read more
दिख रही शांति के पीछे का सुकून आज कल कहा है।
बिक रही खुशियों के पीछे का मुस्कान आज कल कहा है।
सब जी रहे हैं बस उही जीने के लिया l
जीने के पीछे का स्वाद आज कल कहा है।-
जितना दूर हो उतना अच्छा होगा
मोहब्बत पास का क्या ही सच्चा होगा-
धन की शक्ति कुछ ऐसी है.
कि जितनी शक्ति है उतनी भक्ति है.-
So gye aise akele tum uhi.
Raat to sath mangti hai.
Muhabbt hai ager tum m baki abhi
To Yh raat vh jajbaat .mangti hai.
-
बचपना जरुरी है मोहब्बत के दरमियान
क्यूकि समझदारी तो केवल समझौते करती है-
भार उठाए जो चीटी सा।
मौत साधरण उसका होता है।
भार उठाए जो हाथी सा।
नाम उसी का क्यू होता है।-
अपना दुख छिपाना हो तुम्हें तो गलती हमारी ही होगी।
गद्दार बताना हो हमे तो गलती हमारी ही होगी।
आसूँ आये इन आखो मे तभी मिलेगा सुकून तुम्हे।
मुहब्बत झूठी है यह बताना तो तुम्हे तो गलती हमारी ही होगी।-
मोहब्बत की मूरत समझ तराशा जो तुझे।
हमें क्या पता था बिकाना तुझे बाजार में ही है।।-
तुम को जो देखा सुकून सा लगने लगा।
जब लगेंगे गले , नजाने कैसा अहसास होगा।
प्यार होगा या ना होगा, आखो का इकरार जरूर होगा।
मेरी बातो का ख्याल होगा या ना होगा।
उस मे दिल यह मसगुल जरूर होगा।
जब तुम मिलोगे ना जाने इस दिल का हाल क्या होगा।-