Vishwajeet Jaykar   (Vishwajeet Jaykar ✍️)
38 Followers · 1 Following

Musical Artist - Music Director & Producer
Joined 19 May 2018


Musical Artist - Music Director & Producer
Joined 19 May 2018
16 JUL 2024 AT 20:12

खुद के कई टुकड़े कर कुछ एक पाने का विश्वास है
लकीरों से नहीं खुद से किस्मत बदलने की आस है
कौन कहता है कि सपने पूरे नहीं होते?
जो पूरा करें उसका नाम प्रयास है

-


14 JUL 2024 AT 10:13

किस प्यार की बात करते हो गालिब जिसमें वफा ही नहीं है
रूठे दिल को मनाना वह तो खफा ही सही है
भूल जाओ उसको अब बचा ही क्या है
किस मर्ज की बात कर रहे हो फ़राज़ जिसकी दवा ही नहीं है

-


16 MAR 2024 AT 17:34

love makes cruel

-


2 DEC 2023 AT 21:57

जो मंजिलें कभी ख्वाब थी, अब खाक हो गई है
जो इश्क के दीए जलते थे समां में, अब राख हो गई है
खैर छोड़ो क्या ही शिकायत करूं तुमसे,
तुम थे कभी मेरे, ये तो पुरानी बात हो गई है ।

-


1 DEC 2023 AT 23:45

बेखबर हूं बेसबर, बातें भी है बेअसर
खामोश आंखें कह रही हैं, क्या दुनिया है ये बेनजर?
दावत - ए - इश्क की, मिलेगी जब भी खबर
शामिल होना आप भी, जगह होगी ये कबर

-


28 OCT 2023 AT 10:54

लोग पूछे मुझे तुझे क्या चाहिए?


इंसानियत हो जिसमें वह इंसान चाहिए!
जो ख्वाहिश से मिटा दे वह भगवान चाहिए!
चलती गिरती जिंदगी से आराम चाहिए!
मुझे सोने के लिए शमशान चाहिए!

-


1 OCT 2023 AT 11:54


Attraction Can Hurt...
Dedication Can Hate...

-


17 AUG 2023 AT 11:57

चलते-चलते चल पड़ा मैं ऐसी एक राह पे
मिल गई थी मंजिल और बढ़ गई थी चाहते.....

-


11 AUG 2023 AT 8:47

कर लो वफा की उम्मीद बिना पैसे की इस दुनिया में गालिब!
देखते हैं सांसे भी कितना साथ देती है...

-


7 JUL 2023 AT 22:08

लड़की और सच्ची मोहब्बत?
जनाब किस नए रिश्ते की बात कर रहे हैं आप?

-


Fetching Vishwajeet Jaykar Quotes