तौबा तौबा अब तो हद हो गयी, उनका चाँद यहाँ पे जग रहा था, और वो सुकून के खर्राटें मार रही थी।
-
जिन्दगी से अब तंग आ गये है, किसी बाबा के मठ मे vacancy होगी तो बताना, Admission लेनी है।
-
क्या बतायें अब हम,उनको को हम में, द्वापारयुग के दर्योधन नजर आते है,
और बाकि सभी इंसानों में कृष्ण कन्हैया, इसमें हमारी क्या ग़लती बे☹️-
ये बारिश भी तुम्हारी तऱ्हा आखिर गए-गुजरी ही निकली
पता ही नही चलता, कब गिरती और कब संभलती है।-
लोग भी कमाल करते है, नमक भी ऐसे छिड़क रहे है अपनों पर, जैसे कोई गुलाल हो।😏
-
हम जिसे प्यार से एंजेल बुलाया करते थे, वो दरसल डायन की माँ निकली बे।😂😂
-
पगली है वो, हमारे बातों की मिठास किसी और कि बातों में ढूंढने लगी है।
-
बेदर्दी प्रेमिका, बेमालूम दोस्त, और बेबस दुनिया ने हमे बदनसीब बना दिया, वरना हम आज भी दिल के बादशाह थे।।
-
इस जन्म में तो आपसे नफरत ना हो पायेगी।
अगले जन्म में फिरसे कोशिश करेंगे।।
-
हम ना झुकनेवालो मे से है,ना झुकानेवालो मे से है।
हम सर उठाके जिनेवालो मे से है,सर उठाके जिना सिखानेवालो मे से है।
जय महाराष्ट्र।😎-