Vishwa Upadhyay  
121 Followers · 9 Following

read more
Joined 25 July 2018


read more
Joined 25 July 2018
2 DEC 2021 AT 21:52

ना रही वो बात फिज़ा में ,
तूने जो चहकना छोड़ दिया ....
दरिया भी अब सूख चला
तूने जो पानी भरना छोड़ दिया !
सांसें मैं गिनता रहा इंतज़ार में तेरे,
तूने आग लगायी ,
बस ख़ाक करना छोड़ दिया..!




-


10 FEB 2021 AT 22:36

बहुत खूबसूरत है माह ए फरवरी ,
मोहब्बत की सियासत चल रही है ।
कुछ होंगे मुकम्मल, कुछ अधूरे रहेंगे ..
कुछ चहकेंगे , कुछ खामोशी में जलेंगे ..।
ले आओ फलक से कुछ सितारे तुम भी..,
जज्बातों और रिश्तों की बोली लग रही है !

-


16 JUL 2020 AT 11:44

जनाब इश्क़ फरमाते हो चले हैं अदीब ,
इश्कियों में रसूख अब्रों सी ऊंची होगी...!

-


14 JUL 2020 AT 1:11

कई वादे किए थे ,
रहूंगा दूर मोहब्बत की ज़द से ।
निशाने लगते रहे इत्तेफाकन ...
तेरी बालियों के हद से ,
मेरे निगाहों के हद से ।

-


9 JUL 2020 AT 23:49

गर हो जाए रंगहीन ज़िन्दगी ,
रवैया संगीन न कर लेना .......!
सब कर देगी बयां तेरे काजल की स्याही ,
सफेदी नहीं सिरहाने कुछ रंगीन रख लेना ...!

-


7 JUL 2020 AT 16:29

मस्त मलंग दुनिया में ,
अपना हिस्सा जी आया हूं !
वापस लौटने तक बना रहे मन में,
उतना बनारस मैं पी आया हूं ।

-


30 MAY 2020 AT 19:27

There is nothing to say ,
Still there is strong desire to talk...
Vacuum in between the life,
Only memories to Cherish for...
A long walk , A sparkling night
Morning suprises , coloured evenings
I keep them as bookmarks.
More pages to be turned ,
Much liveliness to be discovered...
Stucked into the past ,
Sometimes moving ahead so fast.
Long invariable times...
Following drastic Upheavals.
With an uncertainty of joys ,
and so certain sorrows...
A relation to be cared,
And separations to be feared for...
I wonder what keeps us aside,
Vision to the life or lacking insights..
Ambition of lives or weakening might.
Unanswered , Unresolved ...
ever-growing mysteries of life.
Unexpected plights,
or dreamt paradise...
Hunting new avenues ,
Or to recall the old lines...

-


10 MAY 2020 AT 15:09

देखा है मां तुझे ज़िन्दगी रफू करते हुए ,
आंचल की छांव में जब जब मुझे सुलाया है !

-


8 MAY 2020 AT 18:52

"आदत " बना लो कि मौजूद मैं ताउम्र रहूं ।
चंद लम्हों में बदल जाए जो...
मैं वो "ज़रूरत"नहीं बन ना चाहता !


-


25 APR 2020 AT 21:56

बातों का दौर हो ना हो ,
मुकम्मल तन्हाई करते रहना !
ख़बर तुमको भी रहे ख़बरों की ,
नज़र उन पर बनाए रखना !

-


Fetching Vishwa Upadhyay Quotes