कुछ प्रेम प्रस्ताव इसलिए भी नहीं रखे गए
ताकी बची रह सके... "मित्रता" ❤️💞-
ऐ यार कीमत से नहीं किस्मत से हारा हूँ।
मैंने देखा है First Priority से लेकर Ignor होने तक का सफर, तुम मेरे सब कुछ हो से लेकर तुम होते कौन हो तक का सफर, तुम्हारी बातें बहुत अच्छी लगती है से लेकर तुम मुझे IRRITATE करते हो तक का सफर.!!😥💯
-
नज़र भी क्या चीज़ होती है,
ढूंढ़ती उन्ही को है जो नजर अंदाज़ करते है....!-
साथ दिखने वाली हर स्त्री, प्रेमिका नहीं होती
वो हो सकती है एक बेहतरीन दोस्त भी..
जिसने सिखाया हो,
जीने का, हंसने का तरीका..!-
नादान आईने को क्या खबर
कुछ चेहरे... चेहरे के ...अंदर भी होते है...!!-
"नए सफर मे ख़ामोशी को चुना मेने,,,
"क्युकी बिना गलती के बहुत कुछ सुना मेने...!!!!-
भेज देती है फ़ोटो... वो जब भी कुछ नया... पहली बार पहनती है... साड़ी, सूट या कुर्तियाँ, वो चाहती है दिखाना
सबसे पहले मुझे... जैसे इश्क़ की किसी रस्म की तरह..!♥️-
जो इंसान झूठ
बोलने की कला जनता है
वो जिंदगी भर गैरों को
खुश रख सकता है,
लेकिन अपनों को नहीं-