विश्वजीत पिप्पल   (@विश्वजीत पिप्पल)
384 Followers · 11 Following

तजुर्बे की उम्र में ख़्वाहिशों का मारा हूँ ,
ऐ यार कीमत से नहीं किस्मत से हारा हूँ।
Joined 31 October 2018


तजुर्बे की उम्र में ख़्वाहिशों का मारा हूँ ,
ऐ यार कीमत से नहीं किस्मत से हारा हूँ।
Joined 31 October 2018

करवट करवट रात कटी है, नींद ना आई आँखों में !!
यादों ने उलझाए रखा, ना जाने किन किन बातों में.l
💔🩶

-



बाहर निकलो, दुनिया देखो,
सीखो, धोखे खाओ, अनुभव करो, मजबूत बनो...
शक्ति ऐसे ही आएगी।
वरना घर मे सोए सोए एक उम्र बीत जाती है
कुछ पता भी नहीं चलता..!!💯

-



व्यवहार का समय गया
अब सम्बन्ध पैसो से बनता है

-



मतलबी दौर चल रहा है इसलिए
ये सोचना छोड़ दीजिए की
बिना स्वार्थ लोग रिश्ता रखेंगे..

-



आप सिर्फ जरूरत हैं,,
जरुरी तो कोई और है...!!

-



जिम्मेदारी रोक लेती है कदम वरना....!!
जवाब ऐसा दूं कि फिर सवाल ही न पैदा हो..💪

-



कमी तुम्हारी तो है ही नहीं,
बात ये है वक्त हमारा नहीं है..💔😌

-



तेरे बदलने का दुःख नहीं है मुझे,,
मैं तो अपने ऐतबार पर शर्मिंदा हूंँ...!!

-



सब्र रखो
कुछ चीजें वक्त लेती है ...

-



“तुम एक दिन जान जाओगे कि
नहीं लड़ना ही सबसे बड़ी लड़ाई है ।”

-


Fetching विश्वजीत पिप्पल Quotes