करवट करवट रात कटी है, नींद ना आई आँखों में !!
यादों ने उलझाए रखा, ना जाने किन किन बातों में.l
💔🩶-
तजुर्बे की उम्र में ख़्वाहिशों का मारा हूँ ,
ऐ यार कीमत से नहीं किस्मत से हारा हूँ।
करवट करवट रात कटी है, नींद ना आई आँखों में !!
यादों ने उलझाए रखा, ना जाने किन किन बातों में.l
💔🩶-
बाहर निकलो, दुनिया देखो,
सीखो, धोखे खाओ, अनुभव करो, मजबूत बनो...
शक्ति ऐसे ही आएगी।
वरना घर मे सोए सोए एक उम्र बीत जाती है
कुछ पता भी नहीं चलता..!!💯-
मतलबी दौर चल रहा है इसलिए
ये सोचना छोड़ दीजिए की
बिना स्वार्थ लोग रिश्ता रखेंगे..-
जिम्मेदारी रोक लेती है कदम वरना....!!
जवाब ऐसा दूं कि फिर सवाल ही न पैदा हो..💪-
तेरे बदलने का दुःख नहीं है मुझे,,
मैं तो अपने ऐतबार पर शर्मिंदा हूंँ...!!-