विश्वजीत पिप्पल   (@विश्वजीत पिप्पल)
381 Followers · 11 Following

तजुर्बे की उम्र में ख़्वाहिशों का मारा हूँ ,
ऐ यार कीमत से नहीं किस्मत से हारा हूँ।
Joined 31 October 2018


तजुर्बे की उम्र में ख़्वाहिशों का मारा हूँ ,
ऐ यार कीमत से नहीं किस्मत से हारा हूँ।
Joined 31 October 2018

पसंद तो वो आज भी है मुझे पर,,,
भूल जाना ही बेहतर है...

-



कभी कभी खुद की
बहुत याद आती है.....

कितना खुश रहा करता था मैं पहले...!!

-



अब नाराज किसी से नहीं होना,,
बस नजर अंदाज करके जीना हैं।।
🖤🥀

-



ख़्वाब ख्वाइस और लोग,
कम हो तो ही बेहतर हैं...❤️🌻

-



"लापरवाही" ही .,
भली है साहब....!!

❗~~❗

"परवाह" करो तो लोग .,
सस्ता समझ लेते है....!!

-



जो क़िस्मत में नहीं होते,,
वो गैलरी में सदियों के लिए रह जाते है।।
🖤🥀

-



कभी -कभी गम इतना अपना लगता है कि..!!
हर कोई पराया लगने लगता है....!!!!

-



मैं हो तो जाऊ पहले जैसा,
मुझे याद ही नहीं मैं था कैसा

-



मौजूदगी की कद्र नहीं करते
तस्वीरें देखकर रोते हैं लोग

-



शीशे, यादें, सपने, रिश्ते,
कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता।

-


Fetching विश्वजीत पिप्पल Quotes