हां मैं जानती हूं की
मुझसे प्यार करना आसान नहीं है
कई दिन ऐसे आते है की
मेरा किसी से बात नही करने का मन करता है
यहां तक कि आपसे भी नही!!
मैं ज़िदी सी हू और मूडी सी भी
गुस्से में कभी कभार कुछ भी बोल जाति हूं
मगर मेरा वो मतलब नहीं होता है
हर बात को यूंही हस कर टाल देती हु
कुछ बातें मुझे भी बुरी लग जाती है!!
नही है पैसों का घमंड कोई
मगर हाथ बढ़ाती हू मदद के लिए
तो न जाने क्यों आपको घमंड लगता हैं
नहीं बदल सकती सब की सोच मैं!!!
न जाने क्यों लड़की अगर ज्यादा कमाने लगे
तो सबको लगता है पैसे दिखा रही
नहीं समझोगे आप तो कौन समझेगा
थक चुकी हूं यार समझाते समझाते!!!
डर सा हो गया है
आगे क्या संभाल पाऊंगी क्या मैं
क्या उस तरीके से समझोगे
हर बार सॉरी बोल देने से नहीं होता सब ठीक
समय लगता है सब सुलझाने को!!!
ना जाने क्यों शक है आपको हर चीज को लेके
थोड़ा समय दो मुझे
बहुत उलझ सी गई हूं मैं
सब कुछ को लेके
पर सुनो !!! यकीन मानो!!!
मुझसे ज्यादा प्यार भी आपको कोई भी नही कर सकता
आपसे ज्यादा बातें आजतक किसी से नहीं करी
आपका होना मेरी जिंदगी में
सुकून से कम नहीं है!!
to be continued.....
-
ठहर ठहर कर अपनी मुस्कान और आंखो को नदियों से बहाती हूं
अपन... read more
कैमेरा थामे खड़ी थी ज़िन्दगी
लाखों दर्द थे मुझमें
फिर भी उसे देख मुस्कुराना पड़ा मुझे...!!
💔-
उनकी नजरों का इंतज़ार किया करते हैं
जब जब हम सजते सवरते हैं....!!
उन्हीं से तो मुकम्मल है सजना संवरना मेरा
और वो है की हमें नजरअंदाज किया करते है...!!!
❤️-
रास्तों में बेशक कितनी भी दूरी रही थी
बेसक वो शख्स मुझको उतना ही जरूरी था...!!
❤️-
सोच रहे है दिल और दिमाग़ कही और लगाया जाए
यू बस एक से तो ज़िंदगी नहीं चलती
नही परवाह उसको तो मैं परवाह क्यों करू
करोड़ों हैं दुनियां में
फिर क्यों उसी से बात करने को मैं मरू
इसलिए सोच रही दिल और दिमाग़ कही और लगाया जाए
और उससे थोड़ी दूरी बनाया जाए
आज उसको मेरी कदर नहीं
मेरी कदर उसको उस दिन समझ आएगी
जब मैं उससे कही दूर चली जाऊंगी
आज मिलने का समय नहीं उसके पास
यू बहाने बना बना के दूर किए जा रहे
जब दूर हो जाऊंगी
तो उसको हर पल याद आऊंगी
नही चाहिए रिश्ता ऐसा जिसमे एक दिन प्यार
और जन्मों का इंतजार हो
इससे अच्छा अकेली रहूं खुश रहूं
और वो अपने कामों में यूंही व्यस्त रहे
ना ही उनको याद आए ना ही ये रिश्ता निभाना पड़े....!!
-
लोग कहते है बेपनाह मुहब्बत है
मगर रुक के निभाते कहा है
छोड़ दो जो पल भर के लिए
हो जातें है वो किसी और के
बहुत क़िस्मत से मिले हो आप हमको
बस साथ रहना हर पल....!!
-
बर्दाश्त नहीं तुम्हें किसी और के साथ देखना
बात शक की नहीं हक की है....!!
❤️-
चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाए हम दोनो
न मैं तुमसे कोई उम्मीद रखूं कोई दिलनावाजी की
न तुम मेरी तरफ देखो गलत अंदाज नजरो से
न मेरे दिल की धड़कन लड़खड़ाए मेरी बातो में
न जाहिर हो बेवजह प्यार तुम्हारी आंखों में
न मैं इंतज़ार करू तुम्हारा हर दफा
न तुम्हे कोई उलझन रोके मेरी तरफ
चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाए हम दोनो...!!
❤️-
तेरा मेरा प्यार अमर फिर क्यों मुझको लगता है डर
मेरे जीवनसाथी बता क्यों जी मचले ये रह रह कर....!!
❤️
-