Vishnu Gupta   (Vishu)
49 Followers · 125 Following

read more
Joined 11 July 2022


read more
Joined 11 July 2022
5 FEB 2023 AT 15:32

बहुत गुरुर है उस चाँद को अपनी खूबसूरती पर
उसकी खूबसूरती का मुँह तोड़ जवाब हो तुम
ज़माने की छोडो मेरी जाँ
में बताता हूँ जलवाब हो तुम

-


29 JAN 2023 AT 12:27

एक चाहत है तुम्हे अपने हाथों से पायल पहनाऊँ
तुम्हारी इन प्यारी आँखों में काजल अपने हाथों से लगाऊं
संभाल राखी आज भी मैंने एक एक तस्वीर तुम्हारी गैलरी में
जिस दिन तुम मेरी होगी मेरी जाँ कहीँ में सच में पागल ना हो जाऊं

-


22 JAN 2023 AT 14:14

मिटा दूँ इन दूरियों को
की हमारी मोहब्बत अधूरी न लगे
भर लूँ इस कदर तुम्हे अपनी बाहों में
की दुरी न लगे

-


15 JAN 2023 AT 15:23

कुछ नशा तुम्हारी बातों का है
कुछ नशा इस सर्द भरी रातों का है
इस दिल पर राज है तुम्हारा
बस अब इंतजार मुलाकातों का है

-


8 JAN 2023 AT 14:14

दिल में बेसुमार चाहत है
तू ही सुबह तू ही मेरी शाम है
तू मोहब्बत कर ना कर मेरी जाँ
मेरी जिंदगी तो बस तेरे ही नाम है

-


11 DEC 2022 AT 15:50

सुनो ये जो तुमसे बातें तुम्हारी तस्वीर देखने में राहत है
मेरे दिल का सुकून मेरे दिल की चाहत है

-


20 NOV 2022 AT 20:27

ये चाँद काश एक बार ही सही
मेरा चाँद का दीदार हो जाता
ज्यादा नही बस थोड़ा ही सही
काश उन्हें भी हमसे प्यार हो जाता

-


6 NOV 2022 AT 21:25

मेरे हिस्से की खुशियां भी तुम्हारे नसीब हो
तुम्हारे हिस्से के गम मेरे नसीब हो
मैने तो बस हमेशा तुम्हारे इस प्यारे चहेरे पर मुस्कान चाहता हूँ
फिर चाहे तुम मेरे करीब हो चाहे मुझसे दूर हो

-


3 NOV 2022 AT 21:55

अभी खामोश है कलम मेरी
पर उम्मीद है एक दिन फिर से हलचल करेगी
बस वक्त का इंतजार है मेरे दोस्त
आज नही तो कल चलेगी

-


9 OCT 2022 AT 22:30

अगर प्यार है तो प्यार करो
मुझ पर कोई अहसान मत जाताना
इस जन्म हमारा मिलना शायद न हो
पर अगले जन्म तुम सिर्फ और सिर्फ
मेरी ही बन कर आना

-


Fetching Vishnu Gupta Quotes