बहुत गुरुर है उस चाँद को अपनी खूबसूरती पर
उसकी खूबसूरती का मुँह तोड़ जवाब हो तुम
ज़माने की छोडो मेरी जाँ
में बताता हूँ जलवाब हो तुम-
➡🎶MusiC LoVer🎶🤟🌍
➡😉Big_fen_of 🅜🅐🅗🅐🅚🅐🅛🙏
➡🤗SmiLe iS M... read more
एक चाहत है तुम्हे अपने हाथों से पायल पहनाऊँ
तुम्हारी इन प्यारी आँखों में काजल अपने हाथों से लगाऊं
संभाल राखी आज भी मैंने एक एक तस्वीर तुम्हारी गैलरी में
जिस दिन तुम मेरी होगी मेरी जाँ कहीँ में सच में पागल ना हो जाऊं-
मिटा दूँ इन दूरियों को
की हमारी मोहब्बत अधूरी न लगे
भर लूँ इस कदर तुम्हे अपनी बाहों में
की दुरी न लगे-
कुछ नशा तुम्हारी बातों का है
कुछ नशा इस सर्द भरी रातों का है
इस दिल पर राज है तुम्हारा
बस अब इंतजार मुलाकातों का है-
दिल में बेसुमार चाहत है
तू ही सुबह तू ही मेरी शाम है
तू मोहब्बत कर ना कर मेरी जाँ
मेरी जिंदगी तो बस तेरे ही नाम है-
सुनो ये जो तुमसे बातें तुम्हारी तस्वीर देखने में राहत है
मेरे दिल का सुकून मेरे दिल की चाहत है
-
ये चाँद काश एक बार ही सही
मेरा चाँद का दीदार हो जाता
ज्यादा नही बस थोड़ा ही सही
काश उन्हें भी हमसे प्यार हो जाता-
मेरे हिस्से की खुशियां भी तुम्हारे नसीब हो
तुम्हारे हिस्से के गम मेरे नसीब हो
मैने तो बस हमेशा तुम्हारे इस प्यारे चहेरे पर मुस्कान चाहता हूँ
फिर चाहे तुम मेरे करीब हो चाहे मुझसे दूर हो-
अभी खामोश है कलम मेरी
पर उम्मीद है एक दिन फिर से हलचल करेगी
बस वक्त का इंतजार है मेरे दोस्त
आज नही तो कल चलेगी
-
अगर प्यार है तो प्यार करो
मुझ पर कोई अहसान मत जाताना
इस जन्म हमारा मिलना शायद न हो
पर अगले जन्म तुम सिर्फ और सिर्फ
मेरी ही बन कर आना-