सब ठीक है,
सब ठीक नहीं-
Vishi Padma
(Vishi Padma ❤)
278 Followers · 43 Following
❤❤❤Love writing ✒ ✒ , Try to be better ✒ ✒
Joined 10 January 2019
27 FEB 2023 AT 17:13
मोहब्बत की बस यही होशियारी है
क़ातिल सामने है
और कत्ल की भी पुरी तैयारी है
फिर भी दिल उसे अपना कहता है
हर नुकसान पर खुद को ही गुनाहगार कहता है।-
23 DEC 2022 AT 22:00
महफ़िल में सभी थे बस एक मेरा दिल ना था
जिसे सब बताना था वही बस एक बहरा था..-
15 NOV 2022 AT 18:44
प्रेम की पाती पे प्रीत लिखूंगी
प्रेमी के नाम एक गीत लिखूंगी
पहला ही अक्षर मैं मीत लिखूंगी
माधव को अपना मैं मनमीत लिखूंगी
हाथों में हाथ लिए झुम रहे थे जिसमें हम
अपना मैं पहला वो स्वप्न लिखूंगी
माधव को अपना मैं मनमीत लिखूंगी
प्रीत की रीत नीभाने को
माधव के चरणों में शीश रखूंगी-