Vishesh Pandey   (Vishesh Pandey)
752 Followers · 400 Following

Joined 30 August 2019


Joined 30 August 2019
11 JUL AT 17:29

तुम्हे ये ग़म है कि अब चिट्ठियाँ नहीं आती ,
हमारी सोचो , हमें तो हिचकियाँ नहीं आती.......

-


6 JUL AT 23:08

क़भी बेपनाह बरसी क़भी गुम सी है....

ये बारिश भी, कुछ-कुछ तुम सी है..!"

-


6 JUL AT 22:57

मुंह फेर लेने में तो दुनिया माहिर हैं
साथ नहीं खड़ी होती कभी, यह तो जगजाहिर है

-


6 JUL AT 22:42

बहते पानी की तरह है फितरत- ए-इश्क....

रुकता भी नहीं- थकता भी नहीं..... थमता भी नहीं..... और मिलता भी नहीं.....

-


29 JUN AT 19:33

दामन फैलाये बैठे हैं अलफ़ाज़-ए-दुआ कुछ याद नही,

माँगू तो अब क्या माँगू जब तेरे सिवा कुछ याद नही..!!

-


27 JUN AT 13:25

कब्र में साथ ले जाऊंगा राज तुम्हारे ।

दुश्मनी तुमसे है तुम्हारे इज़्ज़त से नही !!

-


25 JUN AT 13:23

तुम्हरा यू बार बार अनब्लॉक करना बता रहा है

तुम्हारा नया आशिक़ मेरे प्यार की बराबरी नहीं कर पा रहा है

-


18 JUN AT 18:30

अगर हम कहें और वो मुस्कुरा दें
हम उन के लिए ज़िंदगानी लुटा दें

हर इक मोड़ पर हम ग़मों को सज़ा दें
चलो ज़िंदगी को मोहब्बत बना दें

अगर ख़ुद को भूले तो कुछ भी न भूले
कि चाहत में उन की ख़ुदा को भुला दें

कभी ग़म की आँधी जिन्हें छू न पाए
वफ़ाओं के हम वो नशेमन बना दें

क़यामत के दीवाने कहते हैं हम से
चलो उन के चेहरे से पर्दा हटा दें

सज़ा दें सिला दें बना दें मिटा दें
मगर वो कोई फ़ैसला तो सुना दें

-


17 JUN AT 22:03

मैंने कब्रस्तान में वो कब्र भी देखी जिन्होंने मरने के डर से बगावत नहीं की....

-


12 JUN AT 23:43


"Heaven's blessing flows through you every month - own your feminine magic!"
"Your periods are proof of your body's amazing ability to create life - how powerful are you!"
"A blessing from above, a cycle of life, a symbol of your strength - embrace your menstruation beauty!"
"Every drop is a reminder: you're capable of nurturing life - what a heavenly gift!"
'Heaven blessed you with femininity, fertility, and fierce power - celebrate!"

-


Fetching Vishesh Pandey Quotes