Vishesh Pandey   (Vishesh Pandey)
764 Followers · 440 Following

Joined 30 August 2019


Joined 30 August 2019
8 HOURS AGO

मेरी ख़ामोशी में सन्नाटा भी हैं और शोर भी हैं
तूने गौर से नहीं देखा, इन आखों में कुछ और भी हैं !!

-


7 SEP AT 20:51

उसे बनाकर ग़ज़ल में सुबह शाम लिखता रहा,
हकीकत की हर घड़ी में उसे सलाम लिखता रहा...

वह मेरी मोहब्बत को मेरा जुनून समझ बैठा,
मैं नाम ए मोहब्बत को बार-बार लिखता रहा...

कर लो इकरार ए दिल्लगी मुझसे, यह कहा उससे मैंने,
अजीब शख्स था मुझे ही बेवफा लिखता रहा...

उसकी आरजू यह थी कि भूल जाओ मुझे,
मैं हर दीवार पर इश्क़ की इंतिहा लिखता रहा...

वह मिटाता रहा दीवार पर लिखे मेरे सारे हुरूप,
मैं अपने दिल पर उसका नाम लिखता रहा...!!!

-


7 SEP AT 20:44

कोई तो राह होगी , तुम तक जो पहुँचती होगी
कोई तो मंजिल होगी,छूने को जो तरसती होगी..

कोई तो हसरत दिल की,मिलने को संवरती होगी
कोई तो खामोशी साज बन तन्हाइयों में खनकती होगी..

कभी तो बातों में जिक्र, मेरा भी आता होगा
होगी कोई तो बात जो खुशबू बन सांसो में महकती होगी..।।

-


7 SEP AT 20:41

सिखाएंगे हमको प्यार का मतलब,
जो जानता ही नहीं है ऐतबार का मतलब

आपका कोई प्यारा गया नहीं आपको छोड़कर,
छोड़िये, आप नहीं समझेंगे इंतज़ार का मतलब...।।

-


7 SEP AT 20:39

सुना है हर बात का जवाब रखती हो तुम,
क्या तरसती आँखों का भी इलाज रखती हो तुम।।

-


7 SEP AT 15:17

एक मैं हूँ खुद को ना समझ पाया आज तक,
एक दुनिया है न जाने क्या क्या समझ गई।

-


6 SEP AT 17:37

करार देकर तुझको थोड़ा बेकरार भी करेंगे,
टूटे हुए है मगर टूटकर तुझे प्यार भी करेंगे..

तेरी बाहों में सिमटकर यूँ पिघल जाएंगे हम,
जलाकर जिस्म, तेरा फिर उपचार भी करेंगे!..

-


30 AUG AT 15:47

मनाऊं दिल को मैं कैसे खुदा या खैर हो जाए

बहुत तकलीफ होती है जब अपना गैर हो जाए...

-


29 AUG AT 23:44

किसी को तलब मार गई हमारी...

कोई हमें पा कर भी खुश ना हुआ..!!

-


29 AUG AT 23:27

आरजू तेरी बरक़रार रहे
दिल का क्या है रहे ना रहे

-


Fetching Vishesh Pandey Quotes