मेरे जीवन का एक वर्ष और
बीत गया....,
धूमिल छवि जिसकी है मेरे पास.....।
थोडी खुशियां, थोडे गम
कहीं जीत, कहीं हार
यही तो है, जिनके साए में
कट जाती है
जिंदगी.......।
एक स्वच्छंद आकाश
और है मेरे पास,
जिसमें लिखना है
मुझे अपना कल,
अपना आने वाला कल......।-
कर दिखाने का मौका,
जब भी किस्मत देती है।
गिन के तैयारी के दिन,
तुझको मोहलत देती है।
मांगती है लागत में,
तुझसे हर बूँद पसीना।
पर मुनाफा बदले में,
ये जान ले बेहद देती है।-
आप सभी को पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा भोलेनाथ आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाएं, यही कामना है।हर हर महादेव।
-
If people don't make an effort to be in your life, don't try so hard to be in theirs; it's not worth it.
-
सपनों की मंजिल पास नही होती,
जिन्दगी हर पल उदास नही होती,
ख़ुदा पे यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता हैं,
जिसकी आस भी नही होती है।-
Everything in your life is a reflection of a choice you once made.
If you want different result, make different choice.-
With all our hearts
we wish you a happy new year!
We wish you success and good luck to you and your loved ones.
Thank you for being with us!-
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार,
इस पावन अवसर पर,
आप सभी को दीवाली का प्यार,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं…!-
चोरी चोरी चुपके से ये
दिल बुन रहा है ख्वाब,
धीमे धीमे लगने लगा है
ये मौसम लाजवाब।
मेरी तनहाई को मिल रहा है नूर,
मेरी हर सांसो में कैसा ये सुरूर।-
दिनों-दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा है मंगलमय हो आपका धनतेरस का त्यौहार,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये।-