कुछ कम रोशनी थी जैसे,
कुछ कम हसरतें भी थी वैसे |
अँधेरा आया और साथ तेरे ख़ामोशी लाया,
साथ तो था तेरा,
लेकिन छूट गया था मुझसे, साया भी मेरा |
भटकता था चैन और सुकूं के लिए,
फ़िर भी मेरी मोहब्बत में एक कमीं सी थी,तेरे लिए |
ना पूरा पड़ा तुझे मेरा प्यार,
क्यूँ नहीं मैं बन पाया तेरा....ओ यार!
सोचा खुद को पूरा करूँगा तेरे लिए,
लेकिन फ़िर समझ आया की तू हैं ही नहीं मेरे लिए |
तेरे इश्क़ में था फरेब और धोखा,
बस इसीलिए दिया नहीं मैंने तुझे दिया एक और मौका |
दिल तोड़ा तूने मेरा हज़ारों बार,
जब भी तूने किया इश्क़-ए-इजहार औरों के साथ |
मोहब्बत नहीं तो कम से कम दोस्ती निभा जाता,
लेकिन आज कोई मलाल मुझे,
के काश अपना कह पाता मैं तुझे ||-
I wish...
I wish I knew how you stirred up your aches, behind the precious smiles you faked.
I wish I could tape up your shattered pieces and save you from burning into ashes.
I wish I could track down your wounds, to cure the poison that got you consumed.
I wish I knew why you caged yourself, why you didn't invite me to your dine of mess.
But I wish you knew watching you made me drown in misery knowing you couldn't share your wars with me.-
ज़लील होने के भी अपने पैमाने होते हैं,
कोई गिर कर ज़लील होता हैं तो कोई ज़लील होकर गिरता हैं।-
Just before raging into the storm,
He said to himself,
Rest in peace...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
"MY PEACE"
🌩️🌪️-
"दर्पण और छाया"
दर्पण एक पाखंड है,
और छाया एक मगरूर इंसान का घमंड।
दर्पण में इंसान वो देखता है जो देखना चाहता है,
और छाया..... छाया में इंसान खुद को भुला बैठता है।
दर्पण का काम है सफाई से इंसान की सच्चाई छुपाना,
और छाया का काम बहुत ही प्यार से इंसान की दूसरी सच्चाई बताना।
दर्पण है इंसान के आडंबर की कहानी,
और छाया उसी इंसान के जीवन की निशानी।
दर्पण और छाया दोनों ही करते हैं माया का छलावा, फर्क बस इतना है कि दर्पण रंगों के साथ खेलता है,
और छाया बेरंग होकर काली बदहवासी फिरता है ।-
जब देखोगे मेरे जनाजे को जाते,
गले से लगाने आजाएगा,
पहुंचे तुम्हारी चौखट पे जो मय्यत,
पहुंचे तुम्हारी चौखट पे जो मय्यत,
यादे हमारी जला जाएगा,
वफा पे हमारी जो आए हैं धब्बे,
वफा पे हमारी जो आए हैं धब्बे,
दामन से हमारे मिटा जाएगा,
जितने भी बेवफ़ाई के इल्ज़ाम दिए थे हमारे सिर पे,
उन्हें साफ़ तो कर ही जाएगा,
महके हमारी कब्र की मिट्टी,
एक फूल-ए निशानी लगा जाएगा,
मेरी कब्र फूलों की तरह महके,
तुम्हारी तरह महके,
उसके लिए निशानी लगा जाएगा,
जिंदगी में नहीं, तो मय्यत में साथ दे जाएगा,
ना निभा पाए मोहब्बत तो क्या?
कम से कम वादा तो निभा जाएगा,
ना हो तुझे दुःख किसी का,
ना हो तुझे दुःख किसी का,
लेकिन फिर भी कभी दिल दुखे तो,
हमने अपने दिल - ए - ज़ज्बात बता जाएगा।-
"What if"
What if we'll share warmth of our bodies in between the sheets,
What if I'll feel the crack of your hips while whispering in your ear,
What if I'll grab your waist while licking your cervix,
What if I'll be tempestuous in a very peaceful way,
What if I'll be obscene in a very decent way,what do you say??
What if I'll be rugged while being gentleman,
What if I'll make you forget we are not different but one, that'd be a perfect plan,
What if.......-
रिश्ते बनते हुए वक़्त साथ देता हैं टूटते हुए किस्मत,
तुम्हारा वक़्त भी मैं , तुम्हारी किस्मत भी अब मैं
तुम्हारी हद भी मैं और उसका अंजाम भी मैं,
खुद को तुम में इस तरह समा लूँगा मैं की तुम्हारी हर आस भी मैं,
तुम्हारी साँस भी मैं और तुम्हारे दिल से निकलने वाली आवाज भी मैं,
तुम्हारी ख्वाहिश भी मैं, तुम्हारी चाहत भी मैं,
खुद को तुम्हारा वुजूद बना लूँगा,
अपने प्यार से तुम्हारी जिंदगी सजा दूँगा-
I don't like to play those little games,
Don't run from rumors and blame,
The role you make me play,Of the cruel, yes I'm just like this, I don't get how can you point, At me and say I disappoint
Am the devil of our time
We'll boo, I'm just like this
Our lives move on, but no, not me & this pathetic drama,
My wounds spew chaos, remember I'm VISHAL VERMA
I hit you all in one shot, yes I do it all the time,Yes, I'm a bitch & a Red Wine
Oh look what you made me do
Look what you made me do
Look what you just made me do
Look what you just made me do-
I am too cunning in my ways,
Always, the one to be blamed,
The role you make me play of the snake,
yes I am just like this
I hurt and use my friends, that's what you think of me, Baby
If that's what you want me to be,
We'll, boo, I can be like that.
But I got smarter, I got harder in the nick of time.
Don't think it's over, you had your turn but now it's mine
I've got a list of names and yours in the black, underline
Don't play with me, things won't be fine
Oh look what you made me do
Look what you made me do
Look what you just made me do
Look what you just made me do.-