वो ढूंढ़ते हैं हर रोज़ एक नया चाहने वाला,
ऐ खुदा हर रोज़ क्यूँ नहीं बदलती सूरत मेरी...!!-
इश्क ने कब
इजाजत ली है
आशिक़ों से,
वो होता है,
और
होकर ही रहता है...-
मुकम्मल दास्तां कह दूं तो इतना ही काफी है.
तुम्ही तुम थे..तुम्ही तुम हो..तुम्ही तुम रहोगे..!!-
आएगी हर पल तुझे मेरी याद, बस एक मुलाकात के बाद..
मिलने को दिल भी करेगा फरियाद, हाँ इक मुलाकात के बाद..-
इस दुनिया में सरल होना
जैसे कीचड़ में कमल होना।
गुलाब बनिए ,फिर देखिए
टूट कर मुकम्मल होना।-
कहानी जब भी लिखूंगा अपनी उजड़ी हुई ज़िदगी की
सबसे मजबूत किरदार में जिक्र तेरा ही होगा.!-
***याददाश्त का कमज़ोर होना बुरी बात नहीं है जनाब
बड़े बेचैन रहते है वो लोग जिन्हे हर बात याद रहती है***-
कुछ इस तरह से शक्कर को बचा लिया करो,
चाय जब पीओ हमें जहन में बैठा लिया करो...!!-
ज़िन्दगी की राह में मिले होंगे तुझे हज़ारों मुसाफ़िर,
उम्र भर ना भूल पाओगे तुम, वो मुलाक़ात हूँ मैं..!!-